महज 30 सेकेंड्स में मासूमों के लिए 'लाक्षागृह' बन गया Game Zone, रखे हुए थे पेट्रोल-डीजल के कैन
Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। एक टीआरपी गेमजोन में आग लगने की वजह से अब तक 24 बच्चों की मौत की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। हादसा इतना बड़ा है कि 5 किलोमीटर की दूरी से भी आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। अब इस भीषण हादसे में हद दर्जे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि गेमजोन के एंट्री गेट पर रेनोवेशन का काम चल रहा था। यही नहीं, वहां पर पेट्रोल डीजल के कैन भी वहां रखे हुए थे।
The fire tragedy in Rajkot has saddened us all. In my telephone conversation with him a short while ago, Gujarat CM Bhupendrabhai Patel Ji told me about the efforts underway to ensure all possible assistance is provided to those who have been affected. @Bhupendrapbjp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
दिव्य भास्कर के मुताबिक बच्चों समेत वहां मौजूद लोगों को संभलने का ही मौका नहीं मिला। महज 10 सेकेंड्स में आग ने भीषण रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग अचानक से फैली और किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। चंद सेकेंड्स में आग विकराल हो गई। स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर कंट्रोल करना असंभव हो गया था।
राजकोट में गेम जोन में आग लगने से कई लोगों की जान चली गई है। ईश्वर इस दर्दनाक घटना में मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
#Rajkot pic.twitter.com/qUJOaSTTuq— Abhimanyu Poonia (@AbhimanyuP00NIA) May 25, 2024
वहां मौजूद लोगों ने इस भयावह घटना के बारे में बताते हुए कहा कि महज 30 सेकेंड्स में पूरे GameZone में आग फैल चुकी थी। वहां पर पेट्रोल-डीजल की कैन भी थी, जिसे लोगों ने वहां से हटाना शुरू कर दिया। यही नहीं, वहां पर गैस की बोटल भी रखी थी।
Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel tweeted, "The state government will provide Rs 4 lakh to the families of the deceased and Rs 50 thousand to the injured. In this regard, a Special Investigation Team (SIT) has been formed and assigned to investigate the entire incident." pic.twitter.com/A3FtCtegZG
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कंस्ट्रक्शन की वजह से गेट पूरी तरह खुला नहीं था
गेमजोन के एंट्री गेट पर रेनोवेशन का काम चलने की वजह से भी बचाव कार्य में परेशानी हुई। गेमजोन के पीछे प्लाई लगी हुई थी और सड़क भी डाइवर्ट की हुई थी। जहां पहले एंट्री गेट था, वहां कंस्ट्रक्शन चल रहा था।
यह भी पढ़ें:Rajkot Fire: AC में धमाके से लगी थी आग, बुरी तरह झुलसे मिले शव; DNA जांच से होगी पहचान
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक के बाद एक करके शव अस्पताल लाए जा रहे हैं। वहीं, 10 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। घटनास्थल पर आग लगते ही चीख पुकार मच गई। गेम जोन की हर दिशा में धुएं के गुब्बार निकलते देखे गए। वीकेंड पर बहुत से लोग अपने बच्चों को यहां लेकर आए थे। शायद ही किसी ने सोचा हो कि इतना विभत्स हादसा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि गेम जोन के दस्तावेजों में भी खामियों की बात सामने आई है।