whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के इस जिले में बदली स्कूल Timing; जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Gujarat Rajkot School Timing Changed: गुजरात के राजकोट जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग को 30 मिनट तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
02:08 PM Dec 12, 2024 IST | Pooja Mishra
गुजरात के इस जिले में बदली स्कूल timing  जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Gujarat Rajkot School Timing Changed: गुजरात में ठंड का लेवल समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इस राजकोट प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। राजकोट में बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। राजकोट शहर के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय बदल दिया गया है। जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग को 30 मिनट तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे ठंड में छात्रों को थोड़ी राहत मिलेगी। राजकोट के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह का समय 7.10 बजे की जगह 7.40 बजे कर दिया गया है।

Advertisement

छात्र संगठनों का विभाग से निवेदन

जिला शिक्षा विभाग ने यह फैसला राजकोट में अभिभावकों और छात्र संगठनों ने मांग को ध्यान में रखते हुए लिया है। छात्र संगठनों ने जिला शिक्षा विभाग को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसने उन्होंने विभाग से सर्दी के मौसम में स्कूलों का समय बदलने का निवेदन किया था। विभाग ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए राजकोट शहर के सरकारी और निजी स्कूलों के समय को बदल दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में बेमौसम बारिश बढ़ाएगी ठंड का लेवल! 20 शहरों का लुढ़का पारा

Advertisement

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं बदलाव

हाल ही में गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रोग्राम में एक छोटा सा बदलाव किया गया था। अब बोर्ड परीक्षा के दौरान 13 और 14 मार्च को होली और धूती की छुट्टियां रहेंगी। नए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की है। गुजरात शिक्षा बोर्ड ने बताया कि कक्षा 12वीं सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च के दौरान आयोजित की जाएगी।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो