whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार

Gujarat Car Accident: गुजरात के भरुच में आज भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक कार सीधे आकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। घायलों और शवों को कार काटकर निकाला गया।
10:48 AM Nov 19, 2024 IST | Khushbu Goyal
गुजरात में 6 लोगों की मौत  भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा  खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार
हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हुई है।

Gujarat Bharuch Road Accident: गुजरात के भरूच में देररात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार लोग फंस गए।

Advertisement

बचाव अभियान चलाए जाने तक घायलों की मौत हो चुकी थी। 4 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को कार काटकर निकालना पड़ा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकिर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके पीड़िता लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

यह भी पढ़ें:Video: टर्बुलेंस में फंसी फ्लाइट; झटके से 8000 फीट नीचे आई, देखें विमान में कैसे मची चीख पुकार?

Advertisement

मेले से लौट रहे थे कार सवार लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा सोमवार देररात भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर हुआ। हादसे का शिकार हुए ईको कार सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के निवासी थे। मृतक और घायल शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले में दर्शन करके और घूमकर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

Advertisement

हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त सपनाबेन जयदेव गोहिल, जयदेव गोविंदभाई गोहिल, कीर्तिकाबेन अर्जुनसिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव, विवेक गणपत परमार के रूप में हुई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस को मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि उनकी मौत होने के कारणों का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें:Mumbai: 80 करोड़ की 8476 किलो चांदी जब्त, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे, वोटिंग से पहले बड़ी रिकवरी

सोमवार सुबह भी हुआ था एक हादसा

बता दे कि देररात हुए हादसे से पहले सोमवार सुबह को भी एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ था। आणंद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में 6 लोग मारे गए थे। 8 लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। प्राइवेट लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी कि आणंद के पास एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे हादसे का शिकार हो गई। 3 लोगों की मौक पर मौत हुई थी और 3 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा था।

यह भी पढ़ें:दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत; UP के बिजनौर में भीषण हादसा, झारखंड से लौट रही थी बारात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो