whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

World Deaf Shooting Championships: गुजरात के मोहम्मद मुर्तुजा ने जीते 2 मेडल, जानिए कैसे

World Deaf Shooting Championships: मोहम्मद मुर्तजा ने इससे पहले 226.2 अंक हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत ने सेकंड विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2024 के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
03:26 PM Sep 03, 2024 IST | Deepti Sharma
world deaf shooting championships  गुजरात के मोहम्मद मुर्तुजा ने जीते 2 मेडल  जानिए कैसे
Mohammed Murtaza Vania

World Deaf Shooting Championships: सूरत के 18 वर्षीय राइफल शूटर मोहम्मद मुर्तुजा वानिया अपनी राइफल से निकलती गोली की आवाज नहीं सुन पाने की वजह से परेशान नहीं हैं। इसके बजाय, उन्होंने अपनी सुनने की क्षमता की कमी का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए किया और अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक हासिल किए। जर्मनी के हनोवर में सोमवार को दूसरी विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप में, मोहम्मद ने नताशा जोशी के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। 29 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर को खत्म होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 देशों के 70 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व 13 प्रतिभागी कर रहे हैं।

कैसे लक्ष्य को किया हासिल 

खबरों के अनुसार, मोहम्मद के पिता मुर्तुजा वानिया ने बताया कि गुजरात और भारत के लिए बहुत गर्व की बात है कि मोहम्मद ने अपने पहले कंपटीशन में दो मेडल जीते हैं। अपनी सीमाओं को पार करके उन्होंने जो हासिल किया है, वह बहुत बड़ी बात है। जीतने की मानसिकता को बढ़ावा देने में कोच सागर उखोरे की भूमिका को स्वीकार करते हुए मुर्तुजा वानिया ने कहा कि मोहम्मद ने एक साल पहले व्यारा में ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने पुणे में छह महीने और उससे ज्यादा समय तक ट्रेनिंग भी ली। वह सूरत में उखोरे के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं। शूटिंग ट्रेनिंग के अलावा, कोच ने उन्हें मन पर कंट्रोल विकसित करने और स्थिरता बनाए रखने में मदद की है, जो हाई प्रेशर वाली प्रतियोगिताओं में जरूरी है।

ये भी पढ़ें- गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी का जारी है बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, अधिकारियों को दे रहे निर्देश

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो