गुजरात की बेटी लक्षिता ने जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, चाचा को दिया मेडल का श्रेय
South Asian Junior Athletics Championships 2024: वडोदरा की लक्षिता विनोद सांडिल्य ने 11 से 14 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इसके साथ ही लक्षिता ने 7 अंतरराष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय और 50 से अधिक राज्य और जिला स्तरीय पदक जीते हैं। ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य को लेकर अब वह 2026 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हालांकि, लक्षिता की यह पहली दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप थी, लेकिन उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। लक्षिता फिलहाल एथलेटिक्स के साथ-साथ एक निजी विश्वविद्यालय से बीबीए की डिग्री हासिल कर रही हैं।
India finish on TOP at the South Asian Junior #Athletics Championships 2024 🤩👏#TeamIndia 🇮🇳 bagged a total of 48🏅medals in the competition at JLN Stadium, Chennai. Multiple winners are #KheloIndia Athletes! pic.twitter.com/l9xjM6mZQF
— Khelo India (@kheloindia) September 14, 2024
उनका कहना है कि यह मेरा पहला दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप खेल था और भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल था, मैंने 800 और 1500 मीटर में प्रतिस्पर्धा की और 1500 में सिल्वर मेडल जीता। दुख की बात है कि मैं चोट के कारण 800 मीटर दौड़ में पदक नहीं जीत सकी। मैंने अपने चाचा की प्रेरणा से 13 साल की उम्र में दौड़ना शुरू किया। मैंने कुछ सालों तक हॉकी भी खेली, लेकिन मेरे अंदर एक धावक के गुण देखकर मेरे चाचा ने मुझे दौड़ने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और आज परिणाम सामने हैं।
ये भी पढ़ें- सूरत समेत इन 6 जिलों में हुआ ‘ग्रोथ हब’ योजना का शुभारंभ, आर्थिक रूप से मजबूत होगा गुजरात