whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP बनते ही यूसुफ पठान फंसे, वडोदरा MNC का मिला नोटिस, प्लॉट विवाद से कनेक्शन

Vadodara News: सांसद चुने गए यूसुफ पठान को वडोदरा नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस एक प्लॉट पर अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ MNC ने नोटिस जारी किया है। 
01:38 PM Jun 14, 2024 IST | Deepti Sharma
mp बनते ही यूसुफ पठान फंसे  वडोदरा mnc का मिला नोटिस  प्लॉट विवाद से कनेक्शन
यूसुफ पठान

Vadodara News: वडोदरा(भूपेंद्र सिंह ठाकुर)। क्रिकेटर यूसुफ पठान टीएमसी के सांसद बनने के बाद वडोदरा में लगातार विवादों से घिरे हुए है, अबकी बार वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के प्लॉट पर TMC सांसद यूसुफ पठान द्वारा कब्जा करने का आरोप लगा है, बीजेपी के पूर्व पार्षद विजय पवार ने आरोप लगाते हुए कहा की वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने यूसुफ पठान को प्लॉट देने का फैसला लिया था और प्रस्ताव राज्य सरकार तक को भेजा गया था लेकिन राज्य सरकार ने कॉर्पोरेशन की सिफारिश को रद्द कर दिया था जिसके बावजूद यूसुफ पठान ने प्लॉट पर कब्जा कर तबेला बना दिया था।

Advertisement

प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप

आपको बता दें, वडोदरा के तांदलजा स्थित अपने आवास के बगल वाले प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप है, यूसुफ पठान ने 2012 में प्लॉट खरीदने की मांग वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से की थी, जिसके बाद कॉर्पोरेशन प्रस्ताव मंजूर कर 2014 में राज्य सरकार के पास भेजा था, लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी जिसके बाद अब इतने साल बाद यह विवाद सामने आया है।

ये भी पढ़ें- ’45 किलो सोना, 15 करोड़ कैश…’ तांत्रिक ने लालच दे परिजनों के सामने कई बार लूटी महिला की अस्मत

Advertisement

प्लॉट खाली कराने की मांग

मामला सामने आने के बाद पूर्व पार्षद की वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को प्लॉट खाली कराने की मांग के बाद कॉर्पोरेशन भी हरकत में आया और यूसुफ पठान को एक नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर प्लॉट पर से कब्जा हटाने का आदेश जारी किया है। वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ शीतल मिस्त्री का कहना है कि 6 जून को ही यूसुफ पठान को प्लॉट खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था और दो सप्ताह का समय दिया गया था। अगर 15 दिनों में यूसुफ पठान प्लॉट खाली नही करते है तो वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की कानूनी कार्यवाही के तहत कब्जा किए हुए प्लॉट को खाली कराने के लिए कॉर्पोरेशन अपनी ओर से कार्यवाही तक कर सकता है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

साल 2012 में पठान ने वीएमसी (Vadodara Municipal Corporation)से इस प्लॉट की मांग की थी, क्योंकि उस समय अंडर कंस्ट्रक्शन उनका घर उस प्लॉट से सटा हुआ था। इस प्लॉट के लिए करीब 57,000 रुपये की पेशकश भी की थी।

ये भी पढ़ें- गुजरात BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? CR पाटिल बने मंत्री, दावेदारों में 4 के नाम आगे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो