Gujarat Weather: गुजरात में इस दिन से पड़ेगी कंपाने वाली ठंड! 8 से 10 डिग्री रह जाएगा तापमान
Gujarat Weather Update: गुजरात में मौसम का मिजाज बदलने नाम का नहीं ले रहा हैं, नवंबर आधा बीत चुका है लेकिन ठंड अभी तक शुरू नहीं हुई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा। इसी बीच प्रदेश में ठंड को लेकर अंबालाल पटेल ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अंबालाल पटेल ने भविष्यवाणी की है कि इस बार गुजरात में ठंड 25 से 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड शुरू
अंबालाल पटेल ने कहा है कि 22 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएंगी। 27 दिसंबर के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार ठंड 25 से 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मार्च और अप्रैल में मावठा होगा, जिसका असर फरवरी तक रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात 19 से 22 नवंबर के बीच अरब सागर में कम दबाव बनेगा। यदि निम्न दबाव ओमान की ओर बढ़ता है तो बारिश नहीं होगी, यदि यह गुजरात की ओर बढ़ता है तो बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से डॉक्टरों की लूट का आरोप; अस्पताल में हंगामा, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
ठंड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
मौसम वैज्ञानिक अंबालाल पटेल ने ठंड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। अंबालाल ने कहा कि इस बार की ठंड ग्लोबल वार्मिंग की अवधारणा को कम कर देगी, उत्तर गुजरात में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। उत्तरी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात प्रभावित होंगे। 22 दिसंबर से राज्य में जानलेवा ठंड पड़ने की संभावना है। 27 दिसंबर के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक रहने की संभावना है। ठंड का असर फरवरी तक रहने की संभावना है।