whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND Vs WI T20 Women: गुजरात के इस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच; एक साथ बैठ सकते हैं 35000 लोग

Gujarat VIP Cricket Stadium: गुजरात के वड़ोदरा के कोटांबी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 दिसंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला टीम के 3 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
03:07 PM Dec 18, 2024 IST | Pooja Mishra
ind vs wi t20 women  गुजरात के इस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच  एक साथ बैठ सकते हैं 35000 लोग

Gujarat VIP Cricket Stadium: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार न सिर्फ राज्य का विकास कर रही हैं, बल्कि कई मायनों में प्रदेश को लार्ज बनाने पर भी काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई नए शानदार प्रोजेक्ट शुरू किए गए। इसी मिशन के तहत वड़ोदरा के कोटांबी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है। इस स्टेडियम को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने करोड़ों की लागत से तैयार किया है।

Advertisement

खेले जाएंगे 3 क्रिकेट मैच

इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर 22 दिसंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला टीम के 3 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। फिर इन इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों से पहले बीसीए की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम में फ्लड लाइट की भी टेस्टिंग हो गई है। इस स्टेडियम की कुछ शानदार तस्वीरे सामने आई हैं।

स्टेडियम में बैठ सकते हैं 35 हजार से ज्यादा दर्शक

यहां खास बात ये है कि इस स्टेडियम में 35 हजार से ज्यादा क्रिकेट फैंस के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है. इस स्टेडियम में वीआईपीओ के लिए एक विशेष गुंबद की भी व्यवस्था की गई है। अब तक वडोदरा शहर में अंतरराष्ट्रीय मैच रिलायंस मैदान पर खेले जाते थे। जिसके बाद बीसीए ने अपना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार किया है।

Advertisement

स्टेडियम में है ये सुविधाएं

करोड़ों की लागत से बने कोटांबी इंटरनेशनल स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बाकी सभी स्टेडियमों की तुलना में सबसे बड़ा ड्रेसिंग रूम है और प्राथमिक चिकित्सा कक्ष की भी सुविधा बनाई गई है। कोटाम्बी स्टेडियम में अंपायर कक्ष, वीडियो विश्लेषक कक्ष, मैच रेफरी कक्ष और भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के लिए विशेष कक्ष भी बनाया गया है। 32 हजार से ज्यादा दर्शक बैठकर मैच देख सकें, इसकी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात के यात्रियों को इस बस में मिलेगी Flight जैसी सुविधाएं! राजकोट बसपोर्ट से होगा यात्रा का शुभारंभ

35 कॉर्पोरेट बक्से की व्यवस्था

कंपनियों या बिजनेसमैन के लोग स्टेडियम में ऐसे क्रिकेट का आनंद ले सकें, इसके लिए 35 कॉरपोरेट (लक्जरी) बॉक्स तैयार किए गए हैं। उद्योगपति और निजी कंपनियों सहित अन्य लोग 10 से 15 साल के अनुबंध के आधार पर इन बक्सों को खरीद सकते हैं और उद्योगपति और कंपनी के लोग स्टेडियम में आकर क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। सोफे सहित 20 लोगों को समायोजित करने के लिए 35 कॉर्पोरेट (लक्जरी) बक्से की व्यवस्था की गई है।

लगाए गए 400 एलईडी बल्ब

मुंबई के रिलायंस स्टेडियम के बाद कोटांबी स्टेडियम भारत का दूसरा ऐसा स्टेडियम है जिसमें 400 एलईडी बल्ब लगाए गए हैं । जहां DMX सिस्टम स्थापित किया गया है। जब कोई वीआईपी मैच देखने आएगा तो फ्लड लाइट पर उनके नाम के साथ स्वागत लिखा होगा। डे-नाइट मैच के लिए चार बड़ी फ्लड लाइटें लगाई गई हैं। जिसमें 400 एलईडी बल्ब लगाए गए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो