हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन की मौत, गुजरात के पोरबंदर में हुआ बड़ा हादसा
Gujarat Porbandar Flight Crash : ( Thakur Bhupendra Singh ) भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में क्रैश हो गया है। नियमित प्रशिक्षण के दौरान गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ और फिर इसमें जोरदार धमका हुआ।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH | Gujarat: Indian Coast Guard ALH Dhruv crashed in Porbandar, Gujarat during a routine training sortie.
(Visuals from Bhavsinhji Civil Hospital in Porbandar) https://t.co/XyM9Hatola pic.twitter.com/GjKLKWOKIn
— ANI (@ANI) January 5, 2025
सितंबर में भी ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH Mk-III) पोरबंदर के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना के बाद तटरक्षक बल ने अपने ALH बेड़े की सुरक्षा निरीक्षण का आदेश दिया था, जिसमें उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इतना ही नहीं, इस बेड़े को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।
यह भी पढ़ें : विमान हादसे से हड़कंप, साउथ कैलिफोर्निया में छत से टकराया प्लेन; 2 की मौत, 11 घायल
बता दें कि तटरक्षक बल (Indian Navy) 16 ALH हेलीकॉप्टर का प्रयोग करता है, जिन्हें बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह हेलीकॉप्टर रात 11:15 बजे समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।