Gujarat Lok Sabha Election Date: गुजरात में कब पड़ेंगे वोट, देखें चुनाव डेट की लिस्ट
Lok Sabha Election 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। अब राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से चुनावी महासमर में कूद पड़ी हैं। लोकसभा चुनाव सात चरण में मतदान होगा, जबकि 4 जून को परिणाम जारी होंगे। देखें गुजरात में इलेक्शन डेट से जुड़े सारे अपडेट।
गुजरात में एक चरण में मतदान होगा। 26 सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। यहां तीसरे चरण में वोट पड़ेंगे, जबकि मतगणना 4 जून को होगी। चुनाव आयोग गुजरात के लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल रखी गई है।
गुजरात की ये हैं लोकसभा सीटें
गुजरात के कच्छ, बांसकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारदोली, सूरत, नवसारी, वलसाड में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी।
एक चरण में डाले गए थे वोट
गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में क्लीन स्वीप किया था। पिछले चुनाव में एक ही चरण में 23 अप्रैल 2019 को मतदान हुआ था। गुजरात पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है।