whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद में बनेंगे मुंबई जैसे Skyscapers, इस कंपनी के साथ हुआ बड़ा सौदा

Ahmedabad built Skyscapers Like Mumbai: अहमदाबाद की साबरमती रिवरफ्रंट पर मुंबई जैसी कमर्शियल और रेजिडेंशियल बिल्डिंग बनाई जाएगी।
10:17 AM Oct 29, 2024 IST | Pooja Mishra
गुजरात के अहमदाबाद में बनेंगे मुंबई जैसे skyscapers  इस कंपनी के साथ हुआ बड़ा सौदा

Ahmedabad built Skyscapers Like Mumbai: गुजरात लगातार विकास की उंचाइयों को छू रहा है। राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लगातार उचित कदम उठा रहे हैं। इसी बीच अहमदाबाद में इतिहास में सबसे ऊंची कीमत पर जमीन का सौदा हुआ है। इस जमीन पर मुंबई जैसी बिल्डिंग बनाई जाएगी। दरअसल, सालों से खाली पढ़ी साबरमती रिवरफ्रंट पर पहला प्लॉट बेचा गया है। मुंबई ई-सिटी रियल एस्टेट कंपनी ने रिवरफ्रंट वेस्ट बैंक पर 4420 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा है। वल्लभ सदन के पीछे के प्लॉट की इस बिक्री से AMC को 156 करोड़ रुपये से अधिक लाभ मिलेगा।

Advertisement

कंपनी के साथ हुआ बड़ा सौदा

जानकारी के अनुसार, यह प्लॉट 3.52 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की कीमत पर खरीदा गया है। प्लॉट पर अगले 4 साल में कमर्शियल और रेजिडेंशियल बिल्डिंग बनाए जाएंगे, जिसमें रेस्तरां, खुदरा स्टोर, लाउंज, फूड कोर्ट, एटीएम और बाकी की कमर्शियल सुविधाएं शामिल है। इन बिल्डिंग की अधिकतम ऊंचाई 66 मीटर की होगी। ये बिल्डिंग अहमदाबाद का मील का पत्थर बनेगी। इसके साथ ही यह बिल्डिंग अहमदाबाद के इतिहास की सबसे ऊंची इमारत बन जाएगी। साबरमती रिवरफ्रंट पर यह विकास गेम चेंजर साबित होगा और यह निश्चित है कि यह कनेक्टिविटी और '15-मिनट सिटी कॉन्सेप्ट' की व्यवहार्यता भविष्य में ऐसे विकास के लिए निविदा प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया भारत माता सरोवर का उद्घाटन, 35 करोड़ की लागत से बनकर तैयार

Advertisement

साबरमती रिवरफ्रंट का बदला नजारा

बता दें कि इससे पहले अहमदाबाद साबरमती रिवरफ्रंट तैयार किया गया था। उस समय यह फैसला लिया गया कि रिवरफ्रंट के आसपास की जमीन प्राइवेट कंपनियों को बेची जाएगी। यहां स्काय स्केपर्स बिल्डिंग बनेंगी और साबरमती रिवरफ्रंट का नजारा बदल जाएगा। लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद स्काय स्केपर्स बिल्डिंग्स का निर्माण नहीं हुआ।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो