प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर; अहमदाबाद में करेंगे 7 फेमस सड़कों का उद्घाटन
PM Narendra Modi Visit Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर है। इस कड़ी में वह आज राज्य में अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसके सात वह पूर्वी भारत के कई शहरों को जोड़ने वाली 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में 7 प्रतिष्ठित सड़कों का उद्घाटन करेंगे। इसमें अहमदाबाद नगर पालिका के कुल 649 करोड़ के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा।
‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र ने देश की सोच और प्राथमिकताओं को बदल दिया है: PM @narendramodi pic.twitter.com/DCkF2WrrJU
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2024
इन प्रोजेक्ट्स का भी होगा उद्घाटन
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी रेन बसेरा, जल वितरण स्टेशन और बाकी प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें नरोदा में बने 1215 घरों का शुभारंभ, ठक्करबापानगर में 21.58 करोड़ की लागत से बने जल वितरण स्टेशन, नारोल और निकोल में 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने रैनबसेरा के अलावा 30 मेगावाट का सोलर सिस्टम का लॉन्च शामिल है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में पहली बार होगा री-इन्वेस्ट समिट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें डिटेल
सड़को का रिनोवेशन
सीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को अहमदाबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले नगर निगम के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने साल अस्पताल से हेलमेट सर्कल तक की 4 किलोमीटर सड़को का रिनोवेशन किया है। उन्हें दिए गए निर्देशों के अनुसार स्टाफ के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इसमे पालडी से वडाज जाने वाली सड़क, डफनाला जंक्शन से एयरपोर्ट सर्कल तक जाने वाली सड़क, केशवबाग से पकवान जंक्शन जाने वाली सड़क, कयुग से प्रह्लादनगर जंक्शन जाने वाली सड़क, नरोदा से देहगाम जाने वाली सड़क, विसात से तपोवन जाने वाली सड़क और इस्कॉन जंक्शन से पकवान जाने वाली सड़क शामिल है।