Rajkot Fire: वीकेंड पर मस्ती करने पहुंचे थे गेम जोन, राख में बदल गए कई परिवारों के अरमान
Rajkot Fire: राजकोट के TRP गेम जोन की घटना ने पूरे देश को दहला दिया है। सैटरडे की मौजमस्ती देखते ही देखते मातम में बदल गई। गेम जोन की दर्दनाक घटना को अपनी आखों के सामने होता हुआ देखने वाली एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एक हल्की-सी और मामूली धमाके के साथ देखते-देखते पूरा गेम जोन जलता हुआ श्मशान बन गया। उसने कहा कि जब आग लगी तो हर तरह अफरा-तफरी मच गई, लोग चीख रहे थे। उसने कहा, 'आग से बचने के लिए मैंने ऊपर जाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वहां तक पहुंच नहीं पाया।'
Horrible horrible fire in a gaming zone in Rajkot in which more than 20 people have been killed. Many of them were children. Extremely heart wrenching tragedy. #fire #Rajkot pic.twitter.com/Iwuo4cDsw9
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) May 25, 2024
30 सेकेंड खाक हो गया गेम जोन
उसने कहा, 'मेरे सामने पांच से ज्यादा लोग थे, जिनमें एक आंटी के दो लड़के और उनके पति भी शामिल थे। अंदर में पता नहीं और कितने लोग अंदर थे। केवल 30 सेकेंड में आग पूरे गेम जोन में फैल गई।' उसने बताया कि वहां पेट्रोल-डीजल के कंटेनर भी थे, जिन्हें दूसरे लोग वहां से हटाने लगे। पीछे की ओर गैस की बॉटल भी रखी थीं। उसने बताया, 'ये गेम जोन दो मंजिल की थीं। मैंने मेन गेट के ऊपर सीढियों से जाने की कोशिश की, लेकिन यह तरीका काम नहीं आया। गेम जोन की हर दिशा में बस धुएं के गुबार उड़ रहे थे। ऊपर एक आंटी और उनके लड़के फंसे हुए थे, हमने तुरंत उन्हें वहां से निकाला।'
Deeply saddened by the tragic fire incident at TRP Games Zone in #Rajkot. My heartfelt condolences to the families who lost their loved ones & praying for the swift recovery of those injured. Urging authorities to take strict action. pic.twitter.com/NnmtmTm5kN
— Parimal Nathwani (@mpparimal) May 25, 2024
इतने बजे हुआ हादसा
उसने कहा, 'हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। आग करीब साढ़े पांच बजे लगी। हम भी यहां गेम खेलने और मस्ती करने आए थे। हम क्यू में अपनी बारी का इंतजार करने लगे। हमारे बाकी दोस्त अभी भी थोड़ी देर में यहां पहुंचने वाले थे। पीछे कुछ प्लाईवुड थी और रिनोवेशन का काम चल रहा था। साथ ही, वह रास्ता डायवर्ट कर दी गई थी। जहां पहले एंट्री गेट था, वहां भी रेनोवेशन का काम चल रहा था, इसलिए इसके लिए पहले ही एक नया रास्ता दिया गया था। जब हमने देखा तो उसमें आग लगी हुई है, तो हमने आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। हम इससे पहले यहां केवल एक या दो बार ही आए थे।'
ये भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Fire: AC में धमाके से लगी थी आग, बुरी तरह झुलसे मिले शव; DNA जांच से होगी पहचान