whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Rajkot Fire: 28 जानें बच सकती थीं अगर...जिंदा बचे चश्मदीद ने बयां की खौफनाक अग्निकांड की आंखोंदेखी

Rajkot TRP Game Zone Fire Updates: गुजरात के राजकोट में गेम जोन में हुए भीषण अग्निकांड की कहानी चश्मदीद गवाह ने पुलिस को सुनाई तो दिल दहल गया। उसने कहा कि 28 लोगों की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन कुछ लोगों के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
08:30 AM May 26, 2024 IST | Khushbu Goyal
rajkot fire  28 जानें बच सकती थीं अगर   जिंदा बचे चश्मदीद ने बयां की खौफनाक अग्निकांड की आंखोंदेखी
राजकोट में गेम जोन में हुए भीषण अग्निकांड की कहानी चश्मदीद की जुबानी।

Rajkot Game Zone Fire Updates: 28 जानें बचाई जा सकती थीं, बच्चे जिंदा जलकर नहीं मरते, अगर समय रहते उन्हें रेस्क्यू कर लिया जाता। जी हां, गुजरात के राजकोट शहर में खुले TRP गेम जोन में हुए भीषण अग्निकांड की आंखोंदेखी कहानी उस युवक ने सुनाई, जिसमें खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई थी। उसने हादसे के लिए गेम जोन के मालिक, स्टाफ कर्मियों, मैनेजर और प्रशासन की लापरवाही को बताया है।

हालांकि लड़के ने अपना नाम पुलिस को नहीं बताया, लेकिन उसने अग्निकांड में लापरवाहियों का पिटारा खोलकर साबित कर दिया कि किस तरह बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और कमर्शियल बिल्डिंगों में लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जाता है। बात करते-करते लड़का फूट-फूट कर रोने लगा था। लड़के का कहना है कि अगर वह खिड़की से नहीं कूदता तो उसकी भी दर्दनाक मौत हो जाती। आइए जानते हैं गेम जोन में हुए अग्निकांड की आंखोंदेखी कहानी...

मैनेजर, स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड जान बचाकर भागे

अग्निकांड के चश्मदीद युवक ने बताया कि शनिवार वीकेंड था तो उसने दोस्तों के साथ गेम जोन में शाम बिताने का प्लान बनाया था, लेकिन उनके पहुंचने के बाद एक घंटे के अंदर अग्निकांड हो गया। माहौल देखकर एक बार तो सोचा कि मदद करुं, लेकिन आग की विकराल लपटें देखकर हिम्मत नहीं हुई। उसने बाहर जाकर लोगों को बताया कि अंदर कोई लोगों को बचाने वाला नहीं है। गेम जोन का मैनेजर, स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड भाग गए हैं।

गेम जोन से निकलने का एक ही रास्ता था, वह भी आग की लपटों से घिरा था। गेम जोन के अंदर हादसे के वक्त करीब 50 से ज्यादा लोग थे। बाकी समय रहते बाहर निकल गए थे। लोगों को अपने बच्चों को संभालने में टाइम लग गया, तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। कोई इमरजेंसी गेट भी नहीं था, न ही छतों-दीवारों पर वेंटिलेशन का इंतजाम था कि धुंआ निकल पाता। कई लोग तो धुंए से बेहोश हो गए थे, इसलिए वे बाहर नहीं निकल पाए।

कैसे लगी और कैसे फैली गेम जोन में आग?

युवक ने बताया कि गेम जोन के पीछे वाले हिस्से में वेल्डिंग का काम हो रहा था, जिससे चिंगारियां निकल रही थीं। पीछे ही खाने-पीने की दुकानें थीं। चिंगारी लगने से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ होगा, जिससे आग भड़क गई। सबसे पहले निचले हिस्से में आग फैली और धुंआ भर गया। नीचे के लोग एग्जिट गेट की तरफ भागे, लेकिन ऊपर के लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। उन्होंने खिड़कियां तोड़नी शुरू कर दीं, लेकिन निचले वाले हिस्से के लोग बेहोश हो गए थे। ऊपर ज्यादा कर्मचारी नहीं थे और जो थे वे भी भाग गए थे। लोगों को बाहर निकलने के लिए गाइड करने वाला कोई नहीं था।

यह भी पढ़ें:7 नवजात जिंदा जले, लाशें देख मां-बाप बेहोश; दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग

12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हुई

बता दें कि गुजरात के राजकोट शहर में कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में बीते दिन भीषण अग्निकांड हुआ। आग में जिंदा जलकर 12 बच्चों समेत 28 लोग मारे गए। शवों की हालत इतनी खराब है कि DNA टेस्ट कराकर उनकी शिनाख्त की जाएगी। 3 घंटे में आग बुझी। गेम जोन में रिपेयरिंग और रेनोवेशन के लिए हो रही वेल्डिंग की चिंगारियों से आग भड़की थी, जिन्होंने प्लाई के टुकड़ों और लकड़ियों को सबसे पहले चपेट में लिया था।

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाकर हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला हैकि गेम जोन के मालिक ने फायर NOC नहीं ली थी। गुजरात सरकार ने फायर NOC नहीं लेने वाले सभी कमर्शियल बिल्डिंगों, ऑफिसों, मॉल और गेम जोन को बंद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने क्राइम ब्रांच को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। गेम जोन के मालिक और मैनेजर समेत 10 लोग हिरासत में लिए गए हैं। प्रदेश के वकीलों ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों का केस लड़ने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें:11 श्रद्धालुओं की मौत, खून से सनी लाशें सड़क पर बिखरीं; बस के ऊपर पलटा ट्रक, UP के शाहजहांपुर में हादसा

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो