कार-डंपर में जोरदार टक्कर, 2 बच्ची समेत 5 की गई जान, कैसे डायवर्जन बना हादसे का कारण? देखें Video
Gujarat Road Accident : गुजरात से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। हाईवे पर कार और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे से सड़क पर जाम लग गया था। इस पर क्रेन बुलाकर सड़क से दोनों गाड़ियों को हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आइए जानते हैं कि कैसे डायवर्जन बना हादसे का कारण?
गुजरात के साबरकांठा जिले में स्थित हिम्मतनगर-ईडर हाईवे पर यह हादसा हुआ है। भेटाली गांव के दिव्य चेतना कॉलेज के पास कार और डंपर के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों, दो महिलाओं और एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : गुजरात में दो बसों की टक्कर, 3 की मौत, मोडासा-मालपुर हाईवे पर भीषण हादसा
डंपर-कार हुई क्षतिग्रस्त
यह हादसा गुरुवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि डायवर्जन नहीं दिखने की वजह से दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे के बाद डंपर और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार के शीशे टूट गए और डंपर के आगे का हिस्सा पिचक गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को बीच सड़क से हटावाया और जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें : Road Accident: गुजरात के महीसागर में टेंपो और कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत और 15 घायल
डंपर का ड्राइवर फरार
पुलिस ने मृतकों के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है। साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर इस हादसे की क्या वजह है।