गुजरात में क्यों जलाई गईं मजदूरों की 15 झोपड़ियां, सच आया सामने
Gujarat News: कच्छ के अंजार में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां 15 झोपड़ियों में आग लग गई। इनमें रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। क्योंकि उन्होंने मुफ्त में काम करने से इनकार कर दिया था। आग लगने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे, बुजुर्ग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अब इस आगजनी का सच सामने आया है।
અંજારમાં કોન્ટ્રાક્ટરનું કારસ્તાન, ઝૂંપડામાં આગ ચાંપી 15 શ્રમિક પરિવારોને જીવતા સળગાવી નાખવાનો પ્રયાસ #Kutch #Anjar #workers #contractors #fire #police #Gujaratpolice #crime #Gujarat #Nirbhaynews https://t.co/KMXhx0T1Hg
— Nirbhaynews (@nirbhaynews1) March 18, 2024
लाखों रुपये का सामान जलकर खाक
सूचना मिलने के बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। झोपड़ियों में सिलेंडर होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था। फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है। आग लगने से लोगों के लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार यह झोपड़ियां खत्री बाजार के पास थीं।
आरोपी गिरफ्तार, बताई यह वजह
आरोप है कि मोहम्मद रफीक ने यह आग लगाई है। दरअसल, रफीक ठेकेदारी का काम करता है। वह इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मजदूरी करवाता है। बीते दिनों रफीक ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को कुछ काम बताया। जिसे उन्होंने करने से इनकार कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में बद्रीनाथ यादव का आरोप है कि रफीक ने झुग्गियों में आग लगाने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने रविवार को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मामले में रफीक के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस रफीक को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच कर रही है। आग लगने से कई जानवर जलकर मर गए हैं।
इनपुट: ठाकुर भूपेंद्र सिंह
ये भी पढ़ें: Hero Splendor को 7 Seater Car में किया तब्दील, वीडियो देख चौंक गए लोग