अहमदाबाद में बनेगा सबसे बड़ा फूड पार्क, भारत यात्रा के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का बड़ा फैसला
Ahmedabad Largest Food Park: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बिना रुके प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी कोशिश के बीच अहमदाबाद के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, अहमदाबाद में भारत का सबसे बड़ा मॉल बनाने की तैयारी दिखाने के बाद अब UAE ने मेगा फूड पार्क बनाने की घोषणा की है। अहमदाबाद के बावला के पास गुंदनपुरा गांव को इस मेगा फूड पार्क के लिए चुना जा सकता है।
It was an immense pleasure meeting and interacting with HH Crown Prince Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan of Abu Dhabi and his delegation earlier this week in 🇮🇳 hosted by Hon PM @narendramodi
Both nations are youthful and at the forefront of innovative and… pic.twitter.com/p4RY2wldeD
— Manoj Ladwa (@manojladwa) September 11, 2024
2025 तक शुरू होगा काम
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में इस मेगा फूड पार्क का परिचालन 2025 की दूसरी तिमाही में शुरू हो सकता है। इस मामले को लेकर गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंट होल्डिंग कंपनी के बीच एक MoU साइन किया गया हैं। गुजरात के इस मेगा फूड पार्क की मदद से राज्य के किसानों की कृषि उपज को सीधे मिजिल-ईस्ट के देशों में निर्यात करने की संभव होगी। इसके अलावा इससे विदेशी निवेश भी बढ़ेगा। साथ ही आसपास के इलाकों की जमीन की कीमतें बढ़ने की भी पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के उमिया माता मंदिर में पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल, ध्वजा महोत्सव का किया शुभारंभ
मॉल बनाने की तैयारी
अहमदाबाद में UAE का लुलु ग्रुप 3.50 लाख वर्ग फुट एरिए में देश का सबसे बड़ा मॉल बनाने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए वह अहमदाबाद में काफी बड़ा निवेश भी रहे है। इस मॉल को बनाने में करीब 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। UAE राजधानी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत का दौरा किया। क्राउन प्रिंस के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इस दौरान उन्होंने 5 महत्वपूर्ण समझौतो पर साइन किए।