whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

नर्मदा नदी में डूबे 8 टूरिस्ट, एक बचाया गया और 7 लापता, गुजरात के पोइचा में हादसा

Gujarat Narmada River Drowning Incident: गुजरात की नर्मदा नदी में 8 टूरिस्ट डूब गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। डूबने वाले टूरिस्ट सूरत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे घूमने के लिए आए थे कि हादसे का शिकार हो गए।
01:53 PM May 14, 2024 IST | Khushbu Goyal
नर्मदा नदी में डूबे 8 टूरिस्ट  एक बचाया गया और 7 लापता  गुजरात के पोइचा में हादसा
वडोदरा पुलिस ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Tourist Drowned Into Narmada River: गुजरात में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। नर्मदा नदी में 8 टूरिस्ट डूब गए हैं। हादसा गुजरात के वडोदरा में स्थित पोइचा टूरिस्ट प्लेस पर हुआ। डूबने वाले लोग सूरत के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो पिकनिक मनाने के लिए पोइचा के नीलकंठ धाम आए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गोताखोरों और NDRF की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक टूरिस्ट को बचा लिया गया है। वहीं 7 की तलाश जारी है।

डूबने वाले टूरिस्टों में 3 बच्चे भी शामिल

आशंका जताई जा रही है कि टूरिस्ट नहाने के लिए नदी में उतरे होंगे, लेकिन पानी के भंवर में फंसने के कारण डूब गए। राजपीपला टाउन पुलिस मौके पर है। नगर पालिका डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम लापता लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। डूबने वाले लोगों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। वहीं सभी लोग एक ही परिवार के हैं। यह जानकारी बचाए गए शख्स ने पुलिस और प्रशासन को दी। क्योंकि उन्हें नदी में डूबे कई घंटे बीत चुके हैं तो बचने की आशंका कम ही है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो