केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की गुजरात के लोगों से खास अपील, स्वच्छता में अब अहमदाबाद को भी लाना है टॉप
Amit Shah Gujarat Visit: गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले दिन गुरुवार को 446 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अहमदाबाद में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) को नया टारगेट भी दे दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद को अब राष्ट्रव्यापी स्वच्छता सर्वे में टॉप पोजीशन मिलनी चाहिए। साल 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के साथ सूरत ने नंबर वन की रैंक साझा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद शहर को अगले दो सालों में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना चाहिए।
अभी से शुरू कर दें कोशिश
अमित शाह ने कहा कि काम अभी से शुरू हो जाना चाहिए और भले ही परिणाम केवल एक साल में दिखाई न दें, लेकिन शहर को दो सालों के भीतर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। शाह ने दौरे के पहले दिन शाम को इस संबंध में एक बैठक भी की।
ગરબા અને ગુજરાતનો સંબંધ સદીઓ જૂનો છે. પ્રાચીન સમયથી માતાજીની ભક્તિ ગરબા સ્વરૂપે કરવામાં આવે છે.
વર્ષ 2011માં ગુજરાતના તત્કાલીન મુખ્યમંત્રી શ્રી @narendramodi એ વાઇબ્રન્ટ નવરાત્રી મહોત્સવની પરંપરા શરૂ કરાવીને દુનિયાના આ સૌથી લાંબા નૃત્યોત્સવને ગ્લોબલ પ્લેટફોર્મ આપ્યું હતું.… pic.twitter.com/4X4gZ5Izpx
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 3, 2024
अमित शाह ने अहमदाबाद के निवासियों से निवेदन किया कि वे अगले साल केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों का सहयोग करें। अहमदाबाद शहर का एक बड़ा हिस्सा गृह मंत्री अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्यप्रदेश के इंदौर और गुजरात के सूरत को संयुक्त रूप से देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था।
नई कचहरी और कंट्रोल रूम का शुभारंभ
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के पहले दिन अहमदाबाद पुलिस की नई कचहरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर शाह ने बेहद अत्याधुनिक तकनीक से लैस और ऑटीफिशियल इंटेलीजेंस वाले पुलिस के कमांड और कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया।
અમદાવાદ પોલીસ કમિશનરશ્રીની આ નવી કચેરી અત્યાધુનિક ઈન્ફ્રાસ્ટ્રક્ચરથી સજ્જ છે. આ કચેરીમાં ઘટનાઓના રીયલ ટાઈમ મોનિટરીંગ માટે એડવાન્સ કોમ્યુનિકેશન નેટવર્ક સહિતની વિવિધ સુવિધાઓ શહેર પોલીસની કામગીરીને વધુ અસરકારક બનાવશે.
અહીં પોલીસના શહીદ જવાનોનું સ્મારક તેમજ મ્યુઝિયમ પોલીસદળના… pic.twitter.com/FkpcNkQKfh
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 3, 2024
शाह ने बताया कि बीते पांच सालों में उनके लोकसभा क्षेत्र में 37,000 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य किए गए। जिनमें गुजरात सरकार द्वारा मंजूर 23,951 करोड़ रुपये की लागत के कार्य और केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी 14,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं शामिल हैं। अमित शाह के दौरे में सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Dahod Minor Rape-Murder मामले में गुजरात सरकार का बड़ा एक्शन, तैयार हुई 1700 पेज की चार्जशीट