वडोदरा से दिल दहलाने वाला वीडियो, देखें नशे में कैसे लोगों को कुचलता गया चालक
Vadodara News: गुजरात के वडोदरा से होली पर दुखद घटना सामने आई है। यहां एक नशे में धुत कार चालक ने राह चलते लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं एक महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान कार की स्पीड 100 किलो/प्रति घंटे से ज्यादा थी। घटना वडोदरा के कारेलीबाग इलाके की है। हादसे का वीडियो आम्रपाली काॅम्पलेक्स के सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गया। मामले में पुलिस ने कार चालक को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसके अन्य साथी की तलाश में जुटी है।
आरोपी छात्र बनारस का
जानकारी के अनुसार वडोदरा के कारेलीबाग क्षेत्र में एक तेज स्पीड से आ रही कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। जिसमें से 1 महिला की मौत हो गई। आरोपी युवक का नाम रक्षित रवीश चौरसिया है जोकि यूपी के बनारस का रहने वाला है। छात्र वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में लाॅ की पढ़ाई करता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार में दो लोग सवार थे। कार रक्षित रवीश चौरसिया चला रहा था, जोकि पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि दूसरा प्रांशु चौहान है जोकि हादसे के बाद मौक से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कार प्रांशु चौहान के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।
ये भी पढ़ेंः प्रेम संबंध की वजह से मिली तालिबानी सजा, बिना कपड़ों के शख्स को गांव में घुमाया; 7 लोग गिरफ्तार
लोगों ने की धुनाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद नशे में धुत रवीश बाहर निकलकर अनाॅदर राउंड-अनाॅदर राउंड चिल्लाने लगा। इस दौरान उसने किसी निकिता नाम की लड़की का नाम भी लिया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने लाॅ स्टूडेंट की धुनाई कर दी। घटना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और शहर बीजेपी अध्यक्ष और सांसद घटनास्थल पहुंचे। फिलहाल पुलिस रवीश के साथी और कार मालिक की तलाश में जुटी है, उधर बीजेपी ने दुखद घटना पर आज का रंगोत्सव कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः गुजरात में पलटी शराब से भरी गाड़ी, मच गई लूट; मदद की जगह चोरी करने लगे शराब