Video: इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में बड़ा धमाका, आसमान में फैला धुएं का गुबार, मचा हड़कंप
Massive Explosion In Indian Oil Refinery Tank : गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन ऑयल रिफाइनरी के टैंक में बड़ा धमाका हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे से आसमान में धुएं का गुबार फैल गया और हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
वडोदरा के कोयली में स्थित आईओसीएल रिफाइनरी में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे रिफाइनरी के नेफ्था टैंक में भीषण आग लग गई। धुआं उठता देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस पर आसपास के फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सबसे पहले कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढे़ं : गुजरात के इस एक्सप्रेस हाईवे से मिलेगा गुजरातियों को फायदा, जानें क्या है प्रोजेक्ट
#WATCH | Vadodara, Gujarat: Workers evacuate amid rising smoke after a blast occurred at IOCL refinery in Koyali. More details awaited. pic.twitter.com/O1aNAoz5u4
— ANI (@ANI) November 11, 2024
कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा धुआं
रिफाइनरी के अग्निशमन कर्मचारी आसपास के फायर फाइटरों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है, जिससे आसपास के इलाके के लोग डरे हुए हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है। आग पर काबू पाने के बाद जांच की जाएगी कि ये दुर्घटना कैसे हुई?
यह भी पढे़ं : नौकरी छोड़कर शुरू करना चाहते हैं बिजनेस? इंस्पायर करेगी अभिजीत जावेरी की कहानी
इस दुर्घटना पर क्या बोले स्थानीय विधायक?
स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने कहा कि गांव के सरपंच ने फोन पर इस घटना की जानकारी दी। वे संबंधित अधिकारियों से आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही वे स्थिति का आकलन करने और अधिकारियों से बात करने के लिए रिफाइनरी कंपनी के अंदर भी जाएंगे। उन्होंने कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस और आईओसी अधिकारियों के साथ एक तत्काल बैठक भी बुलाई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा मामला फिर न हो।