हरियाणा में BJP ने JJP के साथ गठबंधन क्यों तोड़ा? कांग्रेस ने बताई वजह
Haryana Politics BJP JJP Alliance: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने 12 मार्च को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ बीजेपी का जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन भी टूट गया। अब इस पर कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्लानिंग के तहत बीजेपी ने जेजेपी के साथ तोड़ा गठबंधन
दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने जेजेपी के साथ प्लानिंग के तहत गठबंधन तोड़ा है। यह पहले से तय था। जेजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहते हैं। बीजेपी और जेजेपी में पहले ही समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया था। हुड्डा ने इस दौरान तीन महीने पहले 23 दिसंबर का अपना एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया।
आज की घटनाक्रम पर मैंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था।
मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि BJP-JJP में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। और इस बार BJP के इशारे पर JJP और INLD वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आयेंगे…
सिरसा में.. 23 दिसंबर… pic.twitter.com/miEZ2yen2u
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 12, 2024
'जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है'
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में जो कुछ हो रहा है, वह इसलिए हो रहा है क्योंकि जनता ने बदलाव लाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि जनता राज्य की मौजूदा सरकार से परेशान थी। हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
#WATCH | Delhi | After ML Khattar resigns as Haryana CM, Congress MP Deepender Hooda says, "All that is happening in Haryana is because the public has decided to bring change. The public was upset with the present government in the state. We are keeping a close eye on the… pic.twitter.com/MvRLD1w6kE
— ANI (@ANI) March 12, 2024
हरियाणा में कैसे नई सरकार का होगा गठन?
बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 41 सीटों पर बीजेपी तो 30 पर कांग्रेस काबिज हैं। वहीं, जेजेपी को 10 और इनेलो को एक सीट मिली है। इसके साथ ही, 6 निर्दलीय विधायक हैं। बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है, जो निर्दलीय विधायकों के समर्थन से आसानी से पूरा होता नजर आ रहा है।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की चंडीगढ़ में चल रही बैठक
बता दें कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बीजेपी विधायकों के साथ चंडीगढ़ में बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री का आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। चर्चा यह भी है कि मनोहर लाल करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मनोहर लाल फिर से सीएम बन सकते हैं।
#WATCH | Union Minister Arjun Munda and BJP National General Secretary Tarun Chugh arrive at Haryana Niwas in Chandigarh.
Haryana CM Khattar and his cabinet today submitted their resignations to state Governor Bandaru Dattatreya. pic.twitter.com/UKjSuefTup
— ANI (@ANI) March 12, 2024
यह भी पढ़ें: Anil Vij कौन? जो बन सकते हैं हरियाणा के नए CM, विवादित बयानों से जिनका रहता है गहरा नाता
'चौथी बार भी सीएम के रूप में शपथ लेंगे मनोहर लाल'
बीजेपी विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आज शपथ समारोह होगा, तो मनोहर लाल खट्टर फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता कि यह गठबंधन क्यों टूटा। ये पार्टी आलाकमान का फैसला है। पर्यवेक्षक आ रहे हैं और अगर वे हमसे पूछेंगे तो हमारा समर्थन मनोहर लाल खट्टर के साथ है। वह तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे और फिर बाद में विधानसभा चुनाव के बाद चौथी बार शपथ लेंगे।
#WATCH | Haryana BJP MLA Krishan Lal Middha says, "I think when the oath ceremony takes place today, Manohar Lal Khattar will take oath as CM again. I don't want to comment on why this alliance (with JJP) broke. This is the decision of the party high command. Observers are coming… pic.twitter.com/sUjXEmQfZp
— ANI (@ANI) March 12, 2024
यह भी पढ़ें: हरियाणा में टूटा BJP-JJP का गठबंधन, CM मनोहर लाल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा