Haryana Election: JJP-ASP अलायंस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे-कहां से मिला टिकट?
JJP-ASP Alliance Candidates List : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर रण सज चुका है, जिसमें राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच JJP-ASP अलायंस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। आइए जानते हैं कि किसे कहां से टिकट मिला?
हरियाणा चुनाव में दुष्यतं सिंह चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच गठबंधन है। जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने बुधवार को एक और सूची जारी की, जिसमें 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। गठबंधन की यह चौथी लिस्ट है। इससे पहले अलायंस ने दोपहर के समय 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें जेजेपी के 15 और एएसपी के 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए AAP की 5वीं लिस्ट जारी, अबतक 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
59 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आपको बता दें कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने 4 सिंतबर को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 19 कैंडिडेट शामिल किए गए थे। गठबंधन की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। अलायंस ने अबतक 59 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Video: हरियाणा की इन 5 हॉट सीटों पर कौन मारेगा बाजी? Congress-BJP-JJP में दिलचस्प मुकाबला
चौथी लिस्ट में JJP के इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
सीट : प्रत्याशियों के नाम
कालका : एडवोकेट बलबीर सैनी
असंध : माया राम रोड़
इसराना : डॉ सुनील सौदापुर
बरोदा : दीपक मलिक
फतेहाबाद : सुभाष गोरछिया
ऐलनाबाद : अंजनी लढा
बरवाला : डॉ अनंतराम
बवानीखेड़ा : गुड्डी लांगयान
कोसली : लविंदर सिंह यादव
तिगांव : टीका राम भारद्वाज