Gurgaon में ऑफिस, घर लेना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 30% का इजाफा
Gurgaon Circle Rates Increased: गुरुगाम में ऑफिस या घर लेना लोगों का सपना रहता है। बड़े ब्रांड के लिए ये स्टेटस सिंबल भी है। लेकिन अब इस सपने को पूरा करना आपकी जेब पर बोझ बढ़ाने वाला है। दरसअल, हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में जमीन के कलेक्टर रेट में 10 से 30% तक का इजाफा किया है।
बता दें हाल ही में हरियाणा सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय से ये आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार सर्किल रेट में यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर से प्रभावी होगी और 31 मार्च तक लागू रहेगी।
रेजिडेंशियल, कृषि और वाणिज्यिक भूमि पर लागू होंगे नए रेट
डीसी ऑफिस से जारी आदेश के अनुसार नए कलेक्टर रेट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gurgaon.gov.in पर डाल दी गई है। बता दें गुरुग्राम में कलेक्टर रेट में यह इजाफा रेजिडेंशियल, कृषि और वाणिज्यिक भूमि की मूल्यांकन दरों में किया गया है। आदेश में सभी राजस्व अधिकारियों को इस बारे में पारदर्शिता बनाए रखने और निर्धारित आदेशों का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशान न हो।
हरियाणा सरकार ने पहले की थी घोषणा
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में कलेक्टर रेट बढ़ाने की घोषणा कुछ दिन पहले की थी। अब सरकार ने इसे लेकर लेटर जारी किया है, जिससे जिले में संपत्ति की खरीद-फरोख्त में बदलाव हो जाएगा। जिले में अब जमीन का मूल्यांकन नई दरों के आधार पर किया जाएगा। नए सर्किल रेट की घोषणा के बाद प्रॉपर्टी की रेट पर भी इसका असर पड़ेगा। डीलर्स और निवेशकों के बीच नए रेट लागू होने को लेकर लगातार चर्चा है।
ये भी पढ़ें: UP: घर में खेल रही 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत