whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-गुरुग्राम में नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम, बना प्लान, करोड़ों के प्रोजेक्ट को गडकरी की मंजूरी

Haryana News : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में 12 मांगों को मंजूरी मिल गई है। NCR के लोगों को इसका फायदा मिलने वाला है।
10:48 AM Oct 24, 2024 IST | Avinash Tiwari
दिल्ली गुरुग्राम में नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम  बना प्लान  करोड़ों के प्रोजेक्ट को गडकरी की मंजूरी

Haryana News : दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। आने वाले कुछ समय में NCR के लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकती है। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की बैठक हुई। इस बैठक में गुरुग्राम  के लिए करोड़ों के प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिल गई।

Advertisement

दिल्ली से गुरुग्राम के लिए एक वैकल्पिक रोड से सरहौल टोल सहित अन्य बॉर्डर पर जाम कम होने की उम्मीद है। बैठक में बसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग से बायोडायवर्सिटी पार्क तक नई रोड बनाने के प्लान को मंजूरी मिली है। पहले से ही दो रूटों पर सर्वे चल रहा था। बताया गया कि हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक की सड़क का काम जल्द शुरू होगा।

हाइवे पर बिलासपुर चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही गुड़गांव से झज्जर रोड को चौड़ा किया जाएगा। हरियाणा सीएम ने बताया कि 12 मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई। सभी 12 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल गई है।

Advertisement


नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा के सभी जिले फोरलेन हाईवे से जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से चल रही मांग के बाद कुरुक्षेत्र बाईपास लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाले फोरलेन एक्सप्रेस वे को मंजूरी मिल गई है। फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला हुआ। इसके साथ ही फरीदाबाद जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है, मोहना के लोग भी कनेक्टिविटी चाहते थे इस पर भी सहमति बनी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : हरियाणा के वो नेता… जब भी विधायक बने, मंत्री की कुर्सी मिली

सीएम ने बताया कि शाहबाद से फोरलेन वाला, पंचकूला से देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाला फोरलेन बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण बैठक में इस लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, प्रिंसिपल सेक्रेट्री वी़ उमाशंकर, मुख्यमंत्री के सलाहकार डीएस ढेसी और कई NHAI के अधिकारी भी शामिल हुए थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो