whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजी कंपनी की सीनियर मैनेजर Ola Cab से उतर भागी, लिंक्डइन पर शेयर की आपबीती

गुरुग्राम की सीनियर मैनेजर ने सोशल मीडिया पर ओला कैब की भयावह यात्रा का खुलासा किया है। महिला ने बताया कि 21 दिसंबर को कुछ लोगों ने उसकी कैब को घेर लिया। इससे वह डर गईं और कैब से उतरकर भाग गईं।
10:45 PM Dec 23, 2024 IST | Rakesh Choudhary
निजी कंपनी की सीनियर मैनेजर ola cab से उतर भागी  लिंक्डइन पर शेयर की आपबीती
Gurugram Crime News

Gurugram News: गुरुग्राम की निजी कंपनी के सीनियर मैनेजर महिला ने दो दिन पहले ओला कैब की खतरनाक यात्रा का जिक्र किया है। महिला मैनेजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर ओला कैब कंपनी पर निशाना साधा है।

Advertisement

दिल्ली की रहने वाली सीनियर मैनेजर ने 21 दिसंबर को लिंक्डइन पर पोस्ट कर कहा वह 20 दिसंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे ओला कैब से गुरुग्राम स्थित अपनी कंपनी जा रही थीं। इस दौरान कैब ड्राइवर ने नेशनल मीडिया सेंटर के पास बेवजह कैब धीमी कर दी। उन्होंने कैब के आगे दो लोगों को देखा, जो ड्राइवर को बाईं ओर रुकने का इशारा कर रहे थे। महिला ने लिखा कि ड्राइवर ने उनके कहने पर कार साइड में रोक दी।

Advertisement

ड्राइवर ने नहीं दिया जवाब

इसके बाद महिला ने आगे लिखा कि जब उन्होंने इस संबंध में ड्राइवर से जानकारी मांगी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दो और लोग बाइक से कैब के करीब आ गए। ऐसे में चालक समेत कुल 5 लोग वहां आ गए। कैब ड्राइवर ने उसे लोन की बकाया किस्त के बारे में बताया, जिससे मैं डर गईं और कैब से बाहर आ गईं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लेफ्टिनेंट जतिन कुमार कौन? IMA से दो बार रिजेक्ट होने पर भी नहीं मानी हार, अब जीता अवार्ड

कंपनी के सीईओ से किया अनुरोध

महिला ने लिखा उसने दाहिनी ओर का दरवाजा खोला और अपनी जान बचाने के लिए भागीं। महिला ने कहा वह इस सब वाक्ये से इतना डर गई थी कि वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। कैब से निकलने से पहले उसने इमरजेंसी एसओएस बटन का उपयोग भी किया था, लेकिन इसने काम नहीं किया। घटना के बाद उसने ओला ग्राहक सेवा में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा बीतने पर भी कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया। महिला ने ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल से इस मुद्दे पर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ेंः CISF में अपनी पसंद के अनुसार मिलेगी पोस्टिंग, HR पॉलिसी में पहली बार हुआ बड़ा बदलाव 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो