whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

गुरुग्राम में रात में नहीं कटेगा चालान, जानें ट्रैफिक पुलिस की नई गाइडलाइन

Traffic Police New Guidelines : अगर आप रात के वक्त अपने घर या फिर कहीं घूमने जा रहे हैं तो अब आपकी गाड़ी को कोई नहीं रोकेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान भी नहीं काटा जाएगा। इसे लेकर पुलिस की नई गाइडलाइन सामने आई है।
09:54 AM Jun 01, 2024 IST | Deepak Pandey
गुरुग्राम में रात में नहीं कटेगा चालान  जानें ट्रैफिक पुलिस की नई गाइडलाइन
gurugram traffic police advisory

Gurugram Traffic Police Advisory : हरियाणा के गुरुग्राम में अब रात के समय न तो आपकी गाड़ी का चालान कटेगा और न ही आपकी गाड़ी को रोकेगा। अगर ट्रैफिक पुलिस को आपके वाहन का चालान काटना है तो उन्हें पहले अपने सीनियर अफसरों से अनुमति लेनी पड़ेगी। रात में वाहन चेकिंग के दौरान मिली शिकायतों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अब असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर रात में चालान नहीं काटेगी। अगर कोई नशे में गाड़ी चला रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने एक पत्र जारी कर कहा कि अगर रात में गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी गाड़ी का चालान काटना है तो उन्हें पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मंजूरी लेनी होगी।

यह भी पढ़ें : वकील के आगे पस्त हुआ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवाल सुन खुजलाने लगा सिर; देखिए वीडियो

जानें अब रात में क्या करेगी ट्रैफिक पुलिस

पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि रात में ट्रैफिक पुलिस की प्राथमिक ड्यूटी कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। साथ ही नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगाम लगाना और हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाना है। अगर कोई रास्ता भटक गया तो उन्हें भी मदद करना है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई शिकायतें मिली थीं कि रात में गाड़ियों को रोककर चालान काटा जा रहा था, जिससे लोग परेशान हो रहे थे।

यह भी पढ़ें : FIR करेंगे, जेल में डाल देंगे…शिक्षिका ने पुलिसवाले को हाथ जोड़ने को मजबूर किया तो भड़कीं अधिकारी, Video Viral

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कटेगा चालान

उन्होंने कहा कि यह आदेश वाहन चालकों की सुविधा के लिए जारी किया गया है, लेकिन शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। नशे में गाड़ी चलाना न सिर्फ वाहन में बैठे लोगों के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है। इस साल के पहले पांच महीनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 6,500 चालान काटे गए और कई वाहन जब्त भी किए गए।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो