BSP-ASP किसका बिगाड़ेगी खेल? गठबंधन से INLD-JJP को कितना फायदा? कांग्रेस-BJP को कितना नुकसान?
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 4 बड़ी पार्टियों ने आपस में गठबंधन किया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इनेलो (INLD) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन किया है। ऐसे में दलित वोट बैंक कहां जाएगा? इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हरियाणा में लगभग 21 फीसदी वोट दलितों के हैं, जिनका काफी महत्व माना जाता है।
बीजेपी को इस बार हुआ 5 सीटों का नुकसान
अगर इस बार दलित वोटों में यूपी के दल सेंध लगाने में कामयाब हुए तो विश्लेषक इसका अधिक नुकसान कांग्रेस को बताते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में दलित वोटों का झुकाव कांग्रेस की तरफ हुआ था। जिसकी वजह से बीजेपी की सीटें आधी हो गईं। 2019 में 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी 5 सीटों पर सिमट गई। ऐसे में वोट बिखरने का फायदा बीजेपी को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:हरियाणा की राजनीति के ट्रेजेडी किंग, अधूरा रहा CM बनने का ख्वाब; कभी ली थी हुड्डा की जीत की गारंटी
कांग्रेस संविधान और आरक्षण को लेकर बीजेपी पर हमलावर रही है। दोनों मुद्दे दलितों से जुड़े माने जाते हैं। ऐसे में इनेलो और जेजेपी की नजर दलित वोटों पर है। एएसपी और बीएसपी को दलितों की पार्टी माना जाता है। यही वजह है कि हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टियों ने इनसे हाथ मिलाया है। जेजेपी ने 70 और एएसपी ने 20 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। वहीं, इनेलो ने 53 और बसपा ने 37 सीटों पर हाथ मिलाया है।
हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की JJP ने चंद्रशेखर आजाद की 'आजाद समाज पार्टी' से गठबंधन किया
◆ 70 सीटों पर JJP और 20 पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी
Dushyant Chautala | #DushyantChautala | #JJP pic.twitter.com/RXVjlnNUy5
— News24 (@news24tvchannel) August 27, 2024
इनेलो की 78 सीटों पर नहीं बची थी जमानत
दिल्ली में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और एएसपी फाउंडर चंद्रशेखर आजाद ने गठबंधन का ऐलान किया था। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इनेलो ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें एक पर जीत मिली। 78 पर जमानत जब्त हो गई थी। इनेलो को 2.44 फीसदी वोट मिले थे। बसपा ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था। किसी सीट पर जीत नहीं मिली। 82 सीटों पर जमानत नहीं बची थी। बसपा को चुनाव में 4.14 फीसदी वोट मिले थे।
इनेलो-बसपा गठबंधन तय करेगा हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद कौन बनाएगा सरकार ?अभय का बड़ा दावा@AbhaySChautala#Haryananews #Haryanapolitics #BJP #Congress #INLD #BSP #AbhayChautala #Haryanaassemblyelections2024 #Ellenabad pic.twitter.com/2jQv69GCRw
— Amandeep Pillania (@APillania) August 30, 2024
वहीं, जेजेपी ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 10 पर जीत हासिल की थी। 14.84 फीसदी वोट जेजेपी को मिले थे। चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से दूर रह गई थी। जिसके बाद दोनों दलों ने मिलकर सरकार बनाई। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों का गठबंधन टूट गया। क्योंकि सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी थी। लोकसभा में कांग्रेस और भाजपा ने 5-5 सीटों पर जीत हासिल की थी। अन्य कोई दल जीत नहीं हासिल कर पाया। इस बार हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें:देशवाली बेल्ट में BJP लगाएगी सेंध या बरकरार रहेगा हुड्डा का जलवा…जानें 14 सीटों का मिजाज