whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस में टिकटों के ऐलान से पहले इन 2 उम्मीदवारों ने फाइल कर दिया था नामांकन, बाद में हुई घोषणा

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने 86 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। नामांकन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर है। देखना होगा कि पार्टी बाकी बची 4 सीटों के लिए क्या फैसला लेती है।
07:13 AM Sep 12, 2024 IST | Nandlal Sharma
कांग्रेस में टिकटों के ऐलान से पहले इन 2 उम्मीदवारों ने फाइल कर दिया था नामांकन  बाद में हुई घोषणा
हरियाणा में पांच अक्टूबर को एक चरण में वोटिंग होगी।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को 40 उम्मीदवारों की एक बड़ी लिस्ट जारी की। इसके बाद पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम थे। हालांकि 40 उम्मीदवारों की लिस्ट में दो ऐसे उम्मीदवार भी थे, जिन्होंने पार्टी द्वारा ऐलान से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। कांग्रेस ने अभी तक 86 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। और उसे 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है, जबकि नामांकन भरने का आखिरी दिन 12 सितंबर है। देखना होगा कि कांग्रेस बाकी के 4 उम्मीदवारों की घोषणा कब करती है।

Advertisement

कांग्रेस ने पलवल सीट से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के रिश्तेदार करण दलाल को टिकट दिया है। वहीं कलायत सीट से पार्टी के सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारन को टिकट दिया है। इन दोनों नेताओं ने पार्टी की घोषणा से पहले ही अपना नामांकन कर दिया था। टिकटों का ऐलान बाद में हुआ।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा चुनाव के लिए AAP की 5वीं लिस्ट जारी, अबतक 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Advertisement

कोसली से लड़ेंगे जगदीश यादव

कोसली विधानसभा से पार्टी ने राव यदुवेंदर सिंह को टिकट नहीं दिया है। राव यदुवेंदर बीजेपी के गुड़गांव से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह के भाई हैं। इनकी जगह पार्टी ने जगदीश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। राव यदुवेंदर 2019 के चुनाव में कोसली से लड़े थे और 38 हजार वोटों से हार गए थे।

Advertisement

कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में पांच महिलाओं को टिकट दिया है। पटौदी से पर्ल चौधरी, अटेली से अनीता यादव, करनाल से सुमिता विर्क, मुलाना से पूजा चौधरी और बल्लभगढ़ से पराग शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पूजा चौधरी, लोकसभा चुनाव 2024 में अंबाला से सांसद चुने गुए वरुण चौधरी की पत्नी हैं। 2019 के चुनाव में वरुण चौधरी ने इस सीट से जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ेंः ‘कोई खिलाड़ी सड़कों पर अपने कपड़े उतरवाएगा क्या’? विनेश फोगाट का बड़ा बयान

पंचकुला से चंद्रमोहन को टिकट

कांग्रेस ने पंचकुला सीट से पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और हुड्डा सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन को टिकट दिया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंशी लाल के दामाद सोमबीर सिंह को पार्टी ने बाढरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं पार्टी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। इस सीट से सुरजेवाला दो बार विधायक रह चुके हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो