whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहली बार मंच पर एक साथ हुड्डा-शैलजा को लाए राहुल गांधी, क्या कांग्रेस में अब ऑल इज वेल?

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार गुरुवार को राहुल गांधी प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान हरियाणा के सभी बड़े नेता उनके साथ नजर आए। विधानसभा चुनाव में पहली बार सिरसा की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री एक साथ मंच पर दिखे।
08:12 PM Sep 26, 2024 IST | Parmod chaudhary
पहली बार मंच पर एक साथ हुड्डा शैलजा को लाए राहुल गांधी  क्या कांग्रेस में अब ऑल इज वेल
मंच पर राहुल गांंधी के साथ भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा। Photo-PTI

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुरुवार को राहुल गांधी पहली बार करनाल के असंध पहुंचे। जहां पार्टी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की। इस दौरान सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहली बार मंच पर दिखे। दोनों को राहुल गांधी ने आसपास बैठाया। एक तरफ हुड्डा बैठे। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान नजर आए। उनके पास कुमारी शैलजा बैठी नजर आईं। लेकिन जब प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भाषण देने गए तो इशारा करके राहुल गांधी ने शैलजा को अपने पास बुला लिया।

Advertisement

वे उदयभान की कुर्सी पर बैठ गईं। जिसके बाद राहुल गांधी ने उनसे लगभग 3 मिनट तक बात की। जब कुमारी शैलजा के भाषण देने की बारी आई तो उन्होंने पूर्व सीएम को हुड्डा जी कहकर संबोधित किया। शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के आने से कांग्रेस में नया उत्साह है। BJP सरकार से लोग त्रस्त हैं। जिसके विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रहे हैं। इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जिसको जनता का खूब समर्थन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:HOT सीट ऐलनाबाद… अभय चौटाला के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, कांग्रेस-BJP प्रत्याशियों ने बिगाड़े समीकरण

Advertisement

इसके बाद बारी आई पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की। उन्होंने कुमारी शैलजा को बहन और सीनियर लीडर कहकर संबोधित किया। हुड्डा ने अपने पूरे भाषण में बीजेपी पर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। किसानों को एमएसपी नहीं देना चाह रही। कल ही पीएम मोदी आकर गए हैं। उन्होंने ऐसी फसलों के नाम लिए, जो हरियाणा में उगाई ही नहीं जाती। बीजेपी के इस झूठ का जवाब जनता 5 अक्टूबर को वोटिंग से देगी। हरियाणा से बीजेपी की विदाई तय है। कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनने जा रही है।

Advertisement

शैलजा और हुड्डा ने राहुल से की बात

एक-दूसरे के भाषण के दौरान दोनों नेता मंच पर राहुल से बातचीत करते दिखे। अपने भाषण के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जनता को अब फैसला करना है कि अपने स्वाभिमान की रक्षा कैसे की जाए? आज लोगों से अन्याय किया जा रहा है। हरियाणा में रोजगार ठप है। किसान कर्जदार हो चुके हैं। सरकार ने दलित विरोधी काम किए हैं। बता दें कि कुमारी सैलजा टिकट वितरण के बाद नाराज थीं, ऐसी चर्चाएं चल रही थीं। लगभग 15 दिन बाद वे फील्ड में नजर आई हैं। प्रचार के लिए ऐसी सीट को शैलजा ने चुना है, जहां से मौजूदा विधायक शमशेर सिंह गोगी को टिकट मिला है। वे शैलजा के करीबी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:‘इसको गोत्र तक का नहीं पता, शादी के बाद क्यों लगा रही फोगाट’… विनेश को लेकर ये क्या बोल गए अभय चौटाला?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो