whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP-JJP प्रत्याशियों से पूछ रहे सवाल, दुष्यंत चौटाला की गाड़ी घेरी...अनूप धानक और कृष्ण बेदी से क्या बोले लोग?

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के उम्मीदवारों से लोग सवाल पूछ रहे हैं। पूर्व मंत्रियों को भी लोग खरी-खरी सुना रहे हैं। किसान आंदोलन का गुस्सा अब तक देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर विरोध के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। किन-किन लोगों का विरोध हुआ है? विस्तार से जानते हैं।
03:56 PM Sep 15, 2024 IST | Parmod chaudhary
bjp jjp प्रत्याशियों से पूछ रहे सवाल  दुष्यंत चौटाला की गाड़ी घेरी   अनूप धानक और कृष्ण बेदी से क्या बोले लोग

Haryana Assembly Elections: विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी प्रत्याशियों से लोग सवाल पूछने लगे हैं। हरियाणा की कई सीटों पर नेताओं से लोगों ने हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। टिकटों के ऐलान के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनूप धानक का उकलाना में विरोध हो रहा है। वहीं, दुष्यंत चौटाला का उचाना, पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी का विरोध नरवाना में हो रहा है।

Advertisement

इसी तरह हांसी से भाजपा कैंडिडेट विनोद भ्याना का विरोध भी शुरू हो गया है। मतदाता घेरकर इन लोगों से सवाल कर रहे हैं। सरकार में रहने के दौरान किसानों के हक में खड़े न होने का हवाला देकर विरोध कर रहे हैं। हांसी के घिराय गांव में भाजपा कैंडिडेट विनोद भ्याना से किसानों ने शुभकरण को गोली मारने के बारे में सवाल किए। जिसके बाद भ्याना ने कहा कि मुझे वोट मत देना।

Advertisement

मिनिस्टर थे तो बदबू आती थी

इसी तरह उकलाना में लोगों ने अनूप धानक से कहा कि जब वे मिनिस्टर बने थे तो हमसे बदबू आने की बात कहते थे। उनकी मिठाई तक नहीं खाई। उनके सामने मिठाई दीवार पर रख दी। कंडूल और प्रभुवाला गांव में लोगों ने धानक को काफी कुछ कहा। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला का विरोध भी उचाना के छातर गांव में हुआ। शनिवार रात को प्रचार के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम को लोगों ने काले झंडे दिखाकर वापस जाने के लिए नारेबाजी की।

Advertisement

यह भी पढ़ें:BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार बना ‘सिरदर्द’, मुंह पर लगाई शर्त; तुम हारोगे…ऐसा था पूर्व मंत्री का रिएक्शन

युवाओं ने आरोप लगाया कि पिछली बार उनको जीत दिलाई। भाजपा का विरोध किया। लेकिन जीत के बाद वे खुद भाजपा के साथ चले गए। इसलिए वे लोग विरोध कर रहे हैं। युवाओं ने कहा कि छातर गांव के कई लोग दुष्यंत का सामाजिक बहिष्कार कर चुके हैं। जींद के नरवाना से पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को बीजेपी ने टिकट दिया है। प्रचार के दौरान भिखेवाला गांव के लोगों ने उनका विरोध किया। लोगों ने उनसे पूछा कि किसान आंदोलन के दौरान कहां थे? मंत्री रहते हुए उन लोगों की कभी सुध नहीं ली। अब वे लोग उनको याद आए हैं। बेदी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने।

रामनिवास घोड़ेला के खिलाफ होगी पंचायत

वहीं, हरियाणा की बरवाला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का विरोध भी दिख रहा है। किसान नेता जोगेंद्र मय्यड़ ने कहा कि 20 सितंबर को उन लोगों ने पंचायत बुलाई है। हलके के लोगों को 31 सदस्यीय कमेटी ने बुलाया है। जिसमें रामनिवास घोड़ेला के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। घोड़ेला के खिलाफ उन्होंने घूस लेने के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:टिकट वितरण में दिखा भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दबदबा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा की कितनी चली?

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो