whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

चुनाव टिकट मिला नहीं, नामांकन भरने की तय कर दी तारीख; कांग्रेस विधायक का अजीबोगरीब बयान

Chiranjeevi Rao Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव टिकट का ऐलान होने से पहले कांग्रेस विधायक ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां अपने लिए एक बड़े पद पर दावेदारी ठोकी, वहीं टिकट मिलने से पहले ही नामांकन तारीख का ऐलान भी कर दिया।
02:22 PM Aug 20, 2024 IST | Khushbu Goyal
चुनाव टिकट मिला नहीं  नामांकन भरने की तय कर दी तारीख  कांग्रेस विधायक का अजीबोगरीब बयान
Congress Rewari MLA Chiranjeevi Rao

Captain Ajay Singh Yadav Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हरियाणा में एक ही चरण में एक अक्टूबर 2024 को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। चुनाव टिकट उम्मीदवारों पर मंथन शुरू हो गया है। पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने पक्ष में प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। इस बीच कांग्रेस के विधायक का अजीबो गरीब बयान सामने आया है। रेवाड़ी DS विधायक चिरंजीव राव ने आज अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। कार्यकर्ता मीटिंग में उमड़ी भीड़ को देख विधायक काफी खुश नजर आए। कार्यकर्ताओं की मीटिंग मे रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के पिता एवं हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी शामिल हुए, जहां उन्होंने खुले मंच से चिरंजीव राव का 9 तारीख को नामांकन करने का ऐलान किया। कार्यकर्ताओं ने भी विधायक को एक सुर में समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें:हरियाणा में JJP को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा

चिरंजीव राव ने ठोका डिप्टी CM का दावा

रेवाड़ी से विधायक और बिहार के पूर्व CM लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव ने कांग्रेस की सरकार बनने पर डिप्टी CM पद के लिए दावा ठोका है। वहीं उनके पिता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि OBC अध्यक्ष होने के नाते प्रयास है कि OBC नेताओं को चुनाव टिकट ज्यादा मिले। पूरे देश में आज महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ध्रुवीकरण की राजनीति आज भाजपा द्वारा की जा रही है। बीते 10 सालों में रेवाड़ी में एक भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने अपने समय पर हुए कामों को गिनवाते हुए भाजपा पर तंज कसे। वहीं रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि आज की कार्यकर्ता मीटिंग का उद्देश्य जनता के बीच अपने बीते 5 सालों के कार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश करना था। उन्होंने कहा कि आज भी सड़कों पर बेसहारा पशु, कूड़े के अंबार और नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बीते दिनों की गई सभी घोषणाएं केवल चुनावी घोषणाएं हैं।

यह भी पढ़ें:हरियाणा में चुनाव से पहले JJP के 4 विधायक जाॅइन करेंगे BJP, टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार

रेवाड़ी से कांग्रेस की टिकट के कई दावेदार

बता दें कि रेवाड़ी में चिरंजीव राव ही नहीं, कांग्रेस के चुनाव टिकट के लिए कई दावेदार हैं। वहीं चिरंजीव राव की रेवाड़ी विधानसभा चुनाव टिकट की दावेदारी भी काफी अहम है, क्योंकि इसकी 2 वजह हैं। एक चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव रेवाड़ी से 6 बार विधायक रह चुके हैं। वे साल 1989 से लेकर साल 2014 विधानसभा चुनाव जीतते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के कार्यकाल में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कई अहम मंत्रालय देखे। चिरंजीव राव 2019 विधानसभा चुनाव पहली बार लड़े और पहली बार में ही उन्होंने जीत दर्ज कर की। अहीरवाल क्षेत्र की 11 सीटों में से एक रेवाड़ी सीट बचाकर चिरंजीव ने पार्टी में अपनी एक खास पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें:हरियाणा में जाट कराएंगे कांग्रेस की वापसी, कौन बिगाड़ेगा BJP का खेल? समझें पूरा समीकरण

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो