थोड़ी देर में तय होंगे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर! रेस में इन 4 नेताओं के नाम
Haryana BJP Meeting Today: हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक थोड़ी देर बाद शुरू होगी। सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर सभी 48 विधायक जुटेंगे। जिसमें हरियाणा विधानसभा के नए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मीटिंग में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर कुछ नामों पर विचार किया जा चुका है। अब उन नामों पर सहमति बनाई जाएगी। सर्वसम्मति बनने के बाद ही नए नामों का ऐलान किया जाएगा। वहीं, 25 अक्टूबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान ही नए डिप्टी स्पीकर और स्पीकर को शपथ दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, पति गैंगस्टर; जानें नया मामला
बताया जा रहा है कि घरौंडा के विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण का नाम स्पीकर के लिए आगे चल रहा है। वहीं, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा भी रेस में शामिल हैं। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर के लिए यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का नाम चल रहा है। इसके अलावा जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा का नाम भी दावेदारों में शामिल है। वहीं, माना जा रहा है कि पंजाबी समाज से डिप्टी स्पीकर चुना जा सकता है।
100 दिन का विजन पेश करेगी सरकार
पंजाबी समाज की भागीदारी पहले की सरकारों में भी रही है। इस बार पंजाबी समाज से सिर्फ अनिल विज को ही मंत्री बनाया गया है। इसलिए पंजाबी चेहरे पर डिप्टी स्पीकर की पोस्ट के लिए विचार हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सैनी सरकार मीटिंग में अपने 100 दिन का विजन भी पेश करेगी। बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे। जो आने वाले 100 दिन के रोडमैप को बैठक में रखेंगे।
जिसके बाद इस पर मंथन किया जाएगा। विभागों के हिसाब से ही टारगेट तय किए जाएंगे। विधायकों से उनके इलाके में तैनात अधिकारियों को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। चुनाव प्रचार के दौरान जो घोषणाएं की गईं, उनको लेकर भी विधायकों से लटके कामों की लिस्ट मांगी जाएगी।
यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर महिला सिपाही से कानपुर में रेप, उंगुली चबाई; चेहरा नोंचा… ऐसे पकड़ा गया दरिंदा