एक लेडी कॉन्स्टेबल की वजह से राजस्थान-हरियाणा में कैसे छिड़ गई चालान काटने की जंग? जानें मामला
Haryana Police Constable Ticket Dispute: हाल ही में हरियाणा पुलिस की एक कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया था। जो राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बस में सवार थी। कंडक्टर महिला सिपाही से टिकट की डिमांड कर रहा था। लेकिन महिला सिपाही का साफ कहना था कि वह टिकट नहीं लेगी। जिसके बाद कंडक्टर ने महिला सिपाही का चालान काट दिया था। अब मामला हरियाणा और राजस्थान के बीच बड़े बवाल का रूप धारण कर चुका है। अपनी कॉन्स्टेबल के चालान से नाराज हरियाणा पुलिस अब तक राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काट चुकी है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद राजस्थान ने भी नाराजगी जताई है। सिंधी कैंप बस स्टैंड और सड़वा मोड़ पर एक ही दिन में राजस्थान ने भी हरियाणा राज्य परिवहन की 26 बसों के चालान काट डाले।
यह भी पढ़ें:लुंगी में दरोगा, महिला से कर डाली बदसलूकी; वीडियो वायरल होते ही विभाग ने लिया ये एक्शन
माना जा रहा है कि टकराव की स्थिति लंबी खिंच सकती है। बता दें कि हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रा कर रही थी। कंडक्टर ने टिकट मांगा, लेकिन महिला सिपाही ने टिकट लेने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों में खूब बहस हुई। कंडक्टर ने बस को साइड में भी लगवा दिया। इतना ही नहीं, महिला सिपाही को दूसरे लोगों ने भी टिकट लेने के लिए कहा। हवाला दिया गया कि सिर्फ 50 रुपये की ही बात है। एक सिपाही की वजह से पूरी बस के यात्री परेशान हो रहे हैं। लेकिन महिला सिपाही बिल्कुल टस से मस नहीं हुई। जिसके बाद कंडक्टर ने महिला सिपाही का चालान कर दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई से हरियाणा पुलिस नाराज है।
रोड़वेज युद्ध की शुरुआत यहां से हुई थी..
जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने कल राजस्थान रोडवेज की 70+ बसों के चालान किये तो आज इसके बदले में राजस्थान पुलिस ने भी 50+ हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान कर दिएहर्जाना दोनों राज्यों की रोडवेज को भरना पड़ा जो कि पहले से ही घाटे में चल रही है pic.twitter.com/4wMWBxQ3pl
— RC Choudhary (@RamchranJaipur) October 27, 2024
दिल्ली पुलिस भी दे रही साथ
बदले की भावना के चलते अब राजस्थान से आने-जाने वाली हर बस का चालान हरियाणा पुलिस काट रही है। बस ड्राइवरों से दस्तावेज मांगे जाते हैं। ड्राइवर कंडक्टर की वर्दी, टायर में हवा, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि के नाम पर पिछले दो दिन से बड़े चालान काटे जा रहे हैं। जिसके बाद राजस्थान रोडवेज में हड़कंप की स्थिति दिख रही है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला अब राजस्थान सरकार के अफसरों तक पहुंच गया है। अब राजस्थान परिवहन निगम के अधिकारी भी मामले में हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस का साथ दिल्ली पुलिस भी दे रही है। हरियाणा पुलिस के कर्मियों का हरियाणा की रोडवेज बसों में किराया माफ है।
यह भी पढ़ें:DJ पर नाच रहे थे रईस लड़के-लड़कियां, विदेशी शराब-ड्रग्स जब्त, फार्म हाउस पर कहां चल रही थी रेव पार्टी?