हरियाणा चुनाव में दलित वोटर कितने निर्णायक? बीजेपी-कांग्रेस को कितनी टेंशन, शैलजा की भूमिका कितनी अहम
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने वाली है। बीजेपी और कांग्रेस का फोकस दलित वोटों पर है। इस बीच कुमारी शैलजा की नाराजगी ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है तो बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने कुमारी शैलजा को ऑफर दे डाला है। हरियाणा में दलित वोटरों की आबादी 20 प्रतिशत से ज्यादा है। कुछ सीटों पर उनकी संख्या 25 प्रतिशत से भी ज्यादा है। दलित वोट हरियाणा में तितर-बितर रहा है, लेकिन उसका इंपैक्ट बहुत ज्यादा है। इसे ऐसे समझिए कि 2019 के विधानसभा चुनाव में आरक्षित सीटों में से 6 सीटें कांग्रेस ने जीती थीं, 5 बीजेपी को मिली थीं और चार सीटें जेजेपी ने जीती थीं। लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस को मिली 5 सीटों में भी दलित वोटरों ने निर्णायक भूमिका निभाई। जाहिर है कि हर पार्टी की कोशिश उन्हें अपने पाले में करने की है। इसलिए बीजेपी भी कुमारी शैलजा को आगे रखकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट