Vinesh Phogat Julana Vidhansabha Seat Result Live: जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट की जीत
LIVE Julana Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार सबकी नजर जुलाना सीट पर थी। इस सीट से दो उम्मीदवारों के बीच के बीच मुख्य मुकाबला रहा। वहीं, एक पूर्व विस्तारा एयरलाइंस के पायलट ने मुकाबला रोमांचक बना दिया। जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट 6015 वोटों से जीत गई हैं। कांग्रेस ने यहां से पहलवान आंदोलन और ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन को लेकर चर्चाएं बटोर चुकीं विनेश फोगाट को मैदान में उतारा था। भारतीय जनता पार्टी ने कैप्टन योगेश बैरागी, आम आदमी पार्टी (AAP) ने WWE महिला रेसलर कविता दलाल पर दांव खेला था। INLD-BSP गठबंधन से डॉ. सुरेंद्र लाठर और जननायक जनता पार्टी (JJP) से मौजूद विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को टिकट मिला था। सोशल मीडिया पर इस सीट की खूब चर्चा लोगों के बीच देखने को मिल रही थी।
यहां से एंटी इनकंबेंसी के बीच विनेश फोगाट को मजबूत माना जा रहा था। 10 साल सरकार चला चुकी बीजेपी और जेजेपी का विधायक होने के बाद भी यहां विकास नहीं होने के आरोप लग रहे थे। जुलाना में 1.87 लाख मतदाता हैं, जिनमें से अकेले 70 फीसदी वोट जाट समुदाय के हैं। लेकिन प्रमुख 5 में से 4 पार्टियों ने इस बार जाट प्रत्याशियों को टिकट दिया है। 30 फीसदी ओबीसी वोटर इस सीट पर निर्णायक मोड में माने जाते हैं।
जुलाना सीट पारंपरिक तौर पर इनेलो का गढ़ रही है। 2009 और 2014 में लगातार यहां से इनेलो के परमेंद्र सिंह ढुल ने जीत दर्ज की थी। वहीं, 2019 में इनेलो से निकली पार्टी जेजेपी के अमरजीत ढांडा यहां से खेल कर गए। बताया जा रहा था कि इनेलो-बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर की 10-12 गांवों में अच्छी पैठ है। लेकिन नतीजों के बाद लगता है कि इनका साथ कांग्रेस को मिला । कांग्रेस 15 साल बाद यहां से जीत पाई है। स्थानीय कांग्रेस नेता धर्मेंद्र ढुल, रोहित दलाल और परमेंद्र ढुल ने भी कांग्रेस से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने विनेश पर भरोसा जताया। इस सीट पर ब्राह्मण समाज के 21 हजार और ओबीसी के 29 हजार वोट हैं।