whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट-SMS सेवाएं सस्पेंड, ब्रज मंडल यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट

Braj Mandal Yatra : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सरकार ने ब्रज मंडल यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया, क्योंकि पिछले साल इसी यात्रा को लेकर दंगे हुए थे।
05:54 PM Jul 21, 2024 IST | Deepak Pandey
हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट sms सेवाएं सस्पेंड  ब्रज मंडल यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट
हरियाणा के नूंह में इंटरनेट निलंबित।

Braj Mandal Yatra : हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर सरकार अलर्ट है। इसे लेकर सीएम नायाब सिंह सैनी ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत नूंह में अगले 24 घंटे तक इंटरनेट बंद रहेगा। पिछले साल ब्रज मंडल यात्रा को लेकर दंगे भड़के थे, इसलिए इस साल पहले ही पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया।

Advertisement

नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकलेगी, जिसमें भारी संख्या में लोग और भारी वाहन शामिल होंगे। जहां नूंह की पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है तो वहीं सरकार ने रविवार शाम 6 बजे लेकर सोमवार शाम 6 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दीं।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence: विश्व हिंदू परिषद ने कहा-हमारा कोई लेना-देना नहीं बिट्टू बजरंगी से; सवाल-इतने दिन क्यों छिपाई ‘जेहादियों के जीजा’ की सच्चाई

Advertisement

Advertisement

गृह विभाग ने जारी किया आदेश

हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि नूंह में मोबाइल इंटरनेट 2जी, 3जी, 4जी, 5जी और एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज और वॉइस कॉल चालू रहेंगे। नूंह क्षेत्र में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : कौन है मोनू मानेसर, जिसके नाम पर जल उठा हरियाणा?

पिछले साल भी हुई थी हिंसा

आपको बता दें कि पिछले साल 31 जुलाई को नूंह जिले में दंगे हुए थे। भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की थी और कई गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया था। इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी, जबकि कई पुलिसकर्मियों और कई लोग घायल हो गए थे। उस समय भी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो