पंचकूला में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलटी, 15 घायल
Haryana Panchkula Road Accident : हरियाणा से हादसे की एक बड़ी सामने आ रही है। पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में जा पलटी, जिससे चीख पुकार मच गई है। इससे हादसे में 15 छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह हादसा हरियाणा के पंचकूला के मोरनी के नजदीक स्थित टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास हुआ। पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के छात्र और स्टाफ के सदस्य बस से पंचकूला के मोरनी हिल्स घूमने जा रहे थे। ड्राइवर बच्चों से भरी स्कूल बस को स्पीड में चला रहा था। इस दौरान ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी जाकर खाई में पलट गई।
यह भी पढ़ें : धू-धूकर जली बस, मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु, नूंह हादसे का Video आया सामने
बच्चों की चीफ पुकार सुनकर पहुंचे लोग
खाई में बस पलटते ही हड़कंप मच गया। स्टाफ और बच्चों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे छात्रों को बाहर निकाल रही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में ट्रक के पीछे जा घुसी कार, दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत
मामले की जांच कर रही पुलिस
प्राथमिक सूचना के अनुसार, इस हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। खाई में पलटी बस को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस हादसे की क्या वजह है।