रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में ब्लास्ट, आग लगने से चार लोग झुलसे; हादसे के पीछे सामने आई ये वजह
Haryana News: हरियाणा में रोहतक से दिल्ली जा रही एक ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है। जिसकी वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की एक बोगी में सांपला के पास विस्फोट हुआ। जिसकी वजह से अचानक आग लग गई। 4 यात्रियों को झुलसने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, सूचना के बाद स्थानीय और रेलवे पुलिस ने आकर जांच की है। मौके से एफएसएल टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। शुरुआती जांच में पता लगा है कि कोई शख्स गंधक और पोटाश लेकर जा रहा था। जिसकी वजह से विस्फोट हो गया। रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी जांच के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें:मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भगदड़, पुलिस नहीं कर पाई काबू, जानें भीड़ में क्यों हुई धक्का मुक्की?
दिल्ली से भी एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी शाम को साढ़े 4 बजे रवाना हुई थी। सांपला स्टेशन के आगे निकलते ही इसकी बोगी में विस्फोट हो गया। अचानक चार सवारियां झुलस गईं। चालक ने तुरंत ट्रेन को रोका और स्टेशन मास्टर को पूरी बात से अवगत करवाया। विस्फोट की सूचना के तुरंत बाद मौके पर सांपला पुलिस पहुंची। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी बीच रोहतक से आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी टीमों ने यात्रियों से भी घटना को लेकर पूछताछ की।
जांच के बाद ट्रेन हुई रवाना
जांच में पता लगा कि कोई यात्री अपने साथ गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था। जिसकी वजह से विस्फोट हुआ है। इसी वजह से आग लग गई। विस्फोट के बाद ट्रेन काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही। जांच के बाद सवारी गाड़ी को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से हो रही है। जिस डिब्बे में आग लगी, उसमें मौजूद सवारियों ने बताया कि वे लोग अपनी-अपनी सीटों पर बैठे थे। सीटों के ऊपर सामान रखने की जगह पर अचानक विस्फोट हुआ। जिसके कारण आग लग गई।
यह भी पढ़ें:मौन व्रत, पूजा-पाठ से एक्सरसाइज करने तक; जानें जेल में कैसे बीत रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का टाइम?