Surajkund Mela: सूरजकुंड मेले की टिकट कहां-कैसे खरीदें? जानें तारीख-समय से लेकर थीम तक सब कुछ
Surajkund Mela 2025 Details: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हर साल लगने वाले सूरजकुंड मेला 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल 38वां सूरजकुंड इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट फेस्ट लगेगा, जो 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा। अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों की तलहटी में लगने वाले इस मेले में लोग न केवल भारतीय संस्कृति और कला की समृद्ध विरासत देखेंगे, बल्कि हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग भी कर सकेंगे। कई देशों के व्यंजनों चख सकेंगे और मनोरंजन के इंतजाम भी यहां देखने को मिलेंगे। म्यूजिकल नाइट्स, पारंपरिक लोक नृत्य के साथ-साथ कठपुतली नाटक का लुत्फ उठा सकेंगे। दुनियाभर के कलाकार और कारीगर यहां अपना हुनर प्रदर्शित करने आएंगे।
यह भी पढ़ें: Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath कौन? जिनके साथ PM मोदी का पॉडकास्ट डेब्यू
दिल्ली मेट्रो की ऐप और स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सूरजकुंड मेला इस बार 2 स्टेट थीम पर आधारित होगा। ओडिशा और मध्य प्रदेश की स्टेट थीम रहेगा। बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड को मेले का पार्टनर कंट्री बनाया गया है। यह सभी देश बिम्सटेक संगठन से जुड़े हैं। नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडक्राफ्ट एसोसिएशन को मेले का कल्चरल पार्टनर बनाया गया। दिल्ली मेट्रो (DMRC) टिकटिंग पार्टनर रहेगा। दिल्ली मेट्रो के ऐप और स्टेशनों पर मेले के टिकट उपलब्ध रहेंगे। मेले से जुड़े जानकारियां और डिटेल Surajkundmela.co.in पर उपलब्ध रहेगी। मेले में लोग सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक घूम सकेंगे।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के शख्स का इस्तीफा वायरल, वजह अनोखी, लिखा- इतनी सैलरी में फोन तक नहीं खरीद सकता
स्टूडेंट्स को टिकट में मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
मेले की टिकट की कीमत मांग के अनुसार 100 से 200 रुपये तक हो सकती है। सप्ताह के दिनों में टिकट की कीमत 120 रुपये हो सकती है। वीकेंड पर टिकट 180 रुपये में मिल सकता है। आईडी प्रूफ दिखाने पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए सप्ताह के दिनों में टिकट पर 50% की छूट रहेगी। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सैनिकों के लिए भी टिकट पर 50% की छूट रहेगी। पर्यटकों को वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा। गोल्फ कार्ट और ई-रिक्शा भी होगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए ई-शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें:Passport Ranking: भारत का पासपोर्ट कितना मजबूत? जानें Henley की सूची में टॉप-5 में कौन-से देश