whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृतसर में थाने के बाहर विस्फोट, भागे लोग, पुलिस ने दिया अपडेट

Amritsar Majitha Police Station Blast: अमृतसर के पास मजीठा जिले में थाने में विस्फोट हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11:09 PM Dec 04, 2024 IST | Pushpendra Sharma
अमृतसर में थाने के बाहर विस्फोट  भागे लोग  पुलिस ने दिया अपडेट
प्रतीकात्मक फोटो।

Amritsar Majitha Police Station Blast: अमृतसर के मजीठा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में मजीठा थाने के बाहर विस्फोट हुआ है। फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विस्फोट रात करीब 9.30 बजे हुआ।

Advertisement

अचानक आई धमाके की आवाज से दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद पुलिस ने थाने के दरवाजे बंद कर दिए। लोग भी थाने के बाहर इकट्ठा होने लगे। बता दें कि हाल ही में अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर आईईडी मिला था। जबकि अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट में गुरबक्श नगर पुलिस चौकी के अंदर विस्फोट मिल चुका है। चंद दिनों के अंदर यह तीसरी ऐसी घटना है।

सुखबीर सिंह बादल पर हो चुका है हमला 

इस मामले में एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) चरणजीत सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह टायर ब्लास्ट था। हालांकि किसी भी मीडियाकर्मी को पुलिस स्टेशन के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी गई है। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

सुखबीर सिंह बादल पर हो चुका है हमला

ये घटना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि 12 घंटे पहले ही स्वर्ण मंदिर के पास शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की गई थी। अमृतसर में हुए इस विस्फोट ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीमों को तैनात किया है। अधिकारी पिछले दिनों हुई घटनाओं और इस घटना के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो