Breaking: श्रीनगर में मिला 35 किलोग्राम आईईडी, मचा हड़कंप
आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: श्रीनगर खानोमोह इलाके से सुरक्षा बलों ने करीब 35 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फाेटक मिलने पर सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आईईडी कहां से आया इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
In a joint operation, Police & 50RR have recovered an IED weighing 30-35Kgs in the Khanmoh area of Srinagar. Recovered IED being neutralised: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/lGQIo7ULbN
— ANI (@ANI) September 6, 2022
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट मिला था। इनपुट के आधार पर सेना द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। बाग क्षेत्र की तलाशी के दौरान 30-35 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद हुआ।
इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आल अधिकारी पहुंचे। बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया। आईईडी को नष्ट किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियाें के मुताबिक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आईईडी लाया गया था। आतंकी संगठन जो पहले आईईडी का प्रयोग कर चुकें हैं उनका रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है।