IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास ये महारिकॉर्ड बनाने का मौका, छोड़ सकते हैं सचिन और रहाणे को पीछे
IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इस सीरीज के अभी तक तीन मैच हो चुके हैं। वहीं, ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया था। इस सीरीज का तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। ऐसे में टीम इंडिया की निगाह चौथे टेस्ट मैच में वापसी पर होगी। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास एक महारिकॉर्ड बनाने का मौका है।
राहुल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने अपने करियर में अभी तक दो शतक बनाए हैं। अगर राहुल चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बना देते हैं तो उनके नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल तीन शतक हो जाएंगे। इसी के साथ वो टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे और सचिन तेंदुलकर ने भी दो बॉक्सिंग डे टेस्ट शतक बनाए हैं।
KL Rahul pic.twitter.com/qVLRirJ45a
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 21, 2024
बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज
2 | सचिन तेंदुलकर |
2 | अजिंक्य रहाणे |
2 | केएल राहुल |
1 | डी वेंगसरकर |
1 | कपिल देव |
1 | मोहम्मद अजहरुद्दीन |
1 | वीरेंद्र सहवाग |
1 | विराट कोहली |
1 | चेतेश्वर पुजारा |
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में अभी तक केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वो इस टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक दो अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में उनकी निगाह भी इस सीरीज में एक शतक बानने पर होगी।
People who saw cricket after 2020.Yes that is KL Rahul you just saw 💀 pic.twitter.com/3GTWmXc3VF
— `Syed (@CoverDriveZ) December 21, 2024