whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND W vs SA W: दो साल के बाद निकला स्मृति मंधाना के बल्ले से शतक, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

Smriti Mandhana Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंडियन विमेंस टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने करियर का छठा शतक बनाया है। उन्होंने दो साल के बाद वनडे में पहला शतक बनाया है।
05:45 PM Jun 16, 2024 IST | News24 हिंदी
ind w vs sa w  दो साल के बाद निकला स्मृति मंधाना के बल्ले से शतक  बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

IND W vs RSA W: साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम इस समय भारत के दौरे पर है। भारत में उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज, एक टेस्ट और तीन टी 20 सीरीज खेलनी हैं। इस दौरे का पहला वनडे मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के साथ ही भारतीय महिला टीम ने 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में टीम इंडिया की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने करियर का छठा शतक जड़ दिया है। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। उन्होंने 7 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक अपना पहला शतक बनाया था। इस दौरान उन्होंने 135 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ये स्मृति मंधाना का पिछले दो सालों में वनडे में पहला शतक है।

117 रन की खेली शानदार पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 गेंदों में 117 रन की पारी खेली है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी की दम पर भारतीय टीम ने 265 रन बनाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 37 और पूजा ने नाबाद 37 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था आखिरी वनडे शतक

स्मृति मंधाना ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक आईसीसी वनडे विश्व कप 2022 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। पिछले दो सालों ने उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं, लेकिन वो शतक बनाने से चूक गई थी।

अपनी इस पारी के दौरान स्मृति मंधाना पूर्व कप्तान मिताली राज (10,868 रन) के बाद 7,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। इसके अलावा वो इंडियन विमेंस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली एक्टिव खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंची ये सातवीं टीम, अब इन 2 टीमों के बीच होगा संघर्ष

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह आसान, इन दो टीमों से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो