whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

18 घंटे फ्लाइट में देरी, 47 दिन से रिफंड का इंतजार, सोशल मीडिया पर युवती का एयरलाइन पर फूटा गुस्सा

Air India: एयर इंडिया ने इस सब पर खेद जताते हुए जल्द ही इस मामले की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
07:23 PM Dec 22, 2024 IST | Amit Kasana
18 घंटे फ्लाइट में देरी  47 दिन से रिफंड का इंतजार  सोशल मीडिया पर युवती का एयरलाइन पर फूटा गुस्सा
Air India

Air India: एयर इंडिया से हवाई यात्रा करना एक युवती के लिए किसी बुरे सपने के सामान रहा, उसकी उड़ान करीब 18 घंटे लेट हुई और वह पिछले 47 दिनों से अपने रिफंड का इंतजार कर रही है। दरअसल, दिल्ली की रहने वाली शिवानी बजाज ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर आप बीती पोस्ट की है।

Advertisement

पोस्ट के अनुसार ये घटना 5 नवंबर की है, जब वह मिलान एयरपोर्ट पर फंस गईं। उनकी एयर इंडिया से दिल्ली आने की टिकट दी। पोस्ट में दावा किया गया कि उनकी फ्लाइट करीब 18 घंटे लेट दी। जिससे वह अपनी बहन की शादी का एक बड़ा हिस्सा मिस कर गईं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सांसद राघव चड्ढा की मुहिम का असर, सरकार अब एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन

Advertisement

सोशल मीडिया पर किए कई पोस्ट 

शिवानी बजाज ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं यह इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि मुझे उम्मीद है कि एयर इंडिया इसे गंभीरता से लेगी और मेरे रिफंड में तेजी लाएगी। एयरलाइट अपने काम करने के तरीके से सुधार करेगी ताकि अन्य लोगों को ऐसी परेशानी न हो।

50000 रुपये रिफंड का इंतजार 

शिवानी के अनुसार लंबी देरी और उसके बाद दूसरी फ्लाइट बुक करने पर उन्हें चेक-इन में अपना सामान वापस पाने में परेशानी हुई। इसके अलावा बिजनेस क्लास अपग्रेड के लिए चुकाए गए 50000 रुपये भी उन्होंने गंवा दिए। जिसे एयरलाइन कर्मी ने रिफंड करवाने की बात कही थी कि लेकिन ये पैसे अभी तक नहीं आए हैं।

एयर इंडिया ने जताया पूरे मामले पर खेद, जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया

युवती ने कहा कि इस देरी के कारण एयर इंडिया से उनका भरोसा टूट गया है। वह अपनी आपबीती लोगों के साथ इसलिए साझा कर रही हैं कि आगे एयरलाइन अपने काम करने के तरीके में सुधार करे और आगे किसी भी यात्री को इस स्थिति से नहीं गुजरना पड़े। वहीं, एयर इंडिया ने इस सब पर खेद जताते हुए जल्द ही इस मामले की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: बंधक बनाकर युवती से रेप, भड़के लोगों ने आरोपी का घर फूंका; पुलिस पर पथराव… जानें मामला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो