Maharashtra CM oath ceremony: देवेंद्र फडणवीस ने शपथ से पहले मां को दिया ये तोहफा
Maharashtra CM oath ceremony: महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम आजाद मैदान में होगा। इससे पहले फडणवीस ने अपनी मां सरिता को स्पेशल गिफ्ट दिया है। दरअसल, सीएम शपथ ग्रहण के निमंत्रण में उन्होंने अपनी मां का नाम जोड़ा है।
दरअसल, राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक द्वारा जारी शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड में उन्हें 'देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' के नाम से संबोधित किया गया है। बता दें देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं। पिछले बार उन्होंने केवल अपने पिता गंगाधरराव फडणवीस का नाम ही निमंत्रण कार्ड में जोड़ा था।
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटे की तरह मानते हैं'
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के बाद सरिता फडणवीस ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि हर कोई चाहता है कि वह फिर से मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवेंद्र फडणवीस को अपने बेटे की तरह मानते हैं। उनका कहना था कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। बता दें कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे नई सरकार में गृहविभाग देने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले एकनाथ शिंदे की नई शर्त! फडणवीस से की ये बड़ी डिमांड
लाइमलाइट से दूर रहती हैं सरिता फडणवीस
सरिता फडणवीस लाइमलाइट से अक्सर दूर ही रहती हैं। बता दें देवेंद्र फडणवीस ने भी पहली बार है जब किसी सरकारी राजनीतिक कार्यक्रम में अपनी मां का नाम अपने नाम के साथ लगाया है। बता दें महाराष्ट्र में लोग अपने पिता के नाम को अपने नाम के मध्य में लिखते हैं। जानकारी के अनुसार उनके पिता गंगाधर फडणवीस जनसंघ और बीजेपी नेता थे। देवेंद्र फडणवीस की किशोरवस्था में ही उनका निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें: पत्नी से लिया है कर्जा, खुद के पास नहीं कोई कार; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं देवेंद्र फडणवीस?