whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस का ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी, पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे

12:59 PM Jul 27, 2023 IST | Rakesh Choudhary
राजस्थान में बोले पीएम मोदी  कांग्रेस का ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी  पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे

Pm Modi In Sikar: पीएम मोदी आज सीकर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त किसानों के खातों में हस्तांतरित की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम प्रणाम और किसान समृद्धि योजना की भी शुरूआत की।

Advertisement

इस कार्यक्रम के इतर पीएम सीकर के जिला स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की रैली को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी है राजस्थान के विकास का सिलसिला अनवरत जारी है। लेकिन 2018 से यहां की सरकार केंद्र की योजनाएं में रोड़े अटका रही है। कांग्रेस की सरकार का मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार। इस लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी।

लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कितनी ही ताकत लगा लें, लेकिन लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। अब कांगे्रस के नेताओं की बोलती बंद हो गई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले साढ़े 4 साल आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।

Advertisement

जहां उन्होंने कहा कि यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।

Advertisement

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं।

राजस्थान में कब पत्थर चल जाए, कहा नहीं जा सकता

पीएम ने पेपरलीक की घटनाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के सत्ताधारी लोग पेपरलीक का उद्योग चला रहे हैं। युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए कांग्रेस को हटाना पड़ेगा। पीएम ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है।

आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है। दलितों पर अत्याचार चरम पर है, नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हमारे त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है। कब पत्थर चलने लगे, गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता

(www.whitestallion.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो