Video: सुरंग खोदकर बैंक लूटना था, मिट्टी धंसने से 8 घंटे फंसा रहा लुटेरा
वेटिकन: इटली की वेटिकन सिटी में कुछ बदमाश फिल्मी स्टाइल में सुरंग खोदकर बैंक लुटने की फिराक में थे। लेकिन उनकी किस्मत खराब निकली। अपने मकसद को पूरा करने से पहले ही सुरंग की मिट्टी धंस गई और बदमाश उसमें फंस गए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार किसी तरह चार बदमाश वहां से निकलने में कामयाब रहे। एक को पुलिस ने आठ घंटे चले बचाव अभियान के बाद बाहर निकाला। इसके अलावा दो अन्य मौके से भागने की फिराक में थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों को पकड़कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
VIDEO: An Italian man is rescued after getting trapped in a collapsed tunnel near the Vatican. Firefighters dig him out, before he is freed and taken to hospital. According to the police, the man is suspected of being part of a gang burrowing its way to a nearby bank. pic.twitter.com/Yd6p0eZ0uV
— AFP News Agency (@AFP) August 13, 2022
छह मीटर नीचे दबा था
खबरों के मुताबिक आरोपी को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला है। दो अन्य संदिग्ध लोगों को मौके से उस समय पकड़ा गया जब वह वहां से घिसकने के प्रयास में थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को आशंका है कि बदमाशों के तीन से चार साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जो आरोपी पकड़ा गया वह जमीन के छह मीटर नीचे फंसा था।
दुकान बंद रहने का फायदा उठाया
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। बदमशों ने जिस जगह सुरंग बनाई वहां आसपास दुकानें बंद रहती हैं। सुनसान जगह होने का फायदा उठा बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि वारदात होने से पहले ही उनका पर्दाफाश हो गया।
(Xanax)