whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाकाहारी मानकर खाने वाली ये 10 चीजें असल में हैं नॉन-वेज

Non Veg: क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आप शाकाहारी समझकर खाते हैं, लेकिन वो नॉन-वेज हो सकती हैं। ये हैरान कर देने वाली बात है, लेकिन सच है। कई फूड प्रोडक्ट ऐसे हैं जो शाकाहारी लगते हैं, लेकिन उनमें नॉन वेज चीजें मिक्स होती हैं। आइए जानते हैं...
11:01 PM Oct 14, 2024 IST | Ashutosh Ojha
शाकाहारी मानकर खाने वाली ये 10 चीजें असल में हैं नॉन वेज
Non Veg

Non Veg: आपने कभी सोचा है कि जो चीजें आप शाकाहारी मानकर खाते हैं, वे वास्तव में नॉन-वेज हो सकती हैं? जी हां ये सच है, जिन चीजों को आमतौर पर हम बेझिझक होकर खाते हैं असल में नॉन-वेज चीजें शामिल हो सकती हैं, यह बात हैरान कर देने वाली है, लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जो असल में नॉन वेज होती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 10 चीजों के बारे में, जिन्हें ज्यादातर लोग शाकाहारी मानकर खाते हैं, लेकिन वे वास्तव में नॉन-वेज हैं।

Advertisement

Wine

बीयर/वाइन (Beer/Wine)

कुछ बीयर और वाइन को इसिंग्लास से फिल्टर किया जाता है, जो मछली के फफूंद से मिलता है। इसलिए बीयर या वाइन खरीदने से पहले लेबल अच्छे से देख लें और ध्यान से पढ़ लें।

Advertisement

Jelly

Advertisement

जेली (Jelly)

जेली बनाने में जानवरों की हड्डियों से निकाला गया जिलेटिन इस्तेमाल होता है। शाकाहारी जेली में एगर-एगर या पेक्टिन होता है, जो पौधों से आता है। इसीलिए, अगर आप शाकाहारी हैं, तो एगर-एगर वाली जेली लें।

Doughnuts

डोनट्स (Doughnuts)

कुछ डोनट्स में L-cysteine नामक अमीनो एसिड होता है, जो बत्तख के पंखों से निकाला जाता है। आप शाकाहारी डोनट्स भी ढूंढ सकते हैं, जो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

White Sugar

सफेद चीनी (White Sugar)

सफेद चीनी को कभी-कभी हड्डी के चारकोल पर पॉलिश किया जाता है, जिससे यह शाकाहारी नहीं रहती। ऑर्गेनिक या बिना पॉलिश वाली चीनी का सेवन करना सुरक्षित होता है।

Salad Dressings

सलाद ड्रेसिंग (Salad Dressings)

कई सलाद ड्रेसिंग में अंडे और मछली (जैसे एंकोवी) होते हैं। जब आप सलाद ड्रेसिंग खरीदते हैं, तो लेबल ध्यान से पढ़ें ताकि आपको यह पता चल सके कि उसमें क्या है।

Cheese

चीज (Cheese)

कुछ चीज को रनेट नामक एंजाइम से बनाया जाता है, जो जानवरों के पेट से आता है। ऐसे में, अगर आप शाकाहारी हैं, तो ऐसी चीजें चुनें जिनमें माइक्रो ऑर्गेनिक से प्राप्त रनेट हो।

Naan

नान (Naan)

नान एक लोकप्रिय भारतीय रोटी है, जो कभी-कभी अंडे से बनाई जाती है। अगर आप अंडा नहीं चाहते, तो हमेशा रेस्तरां में पूछें कि नान में अंडे का इस्तेमाल हुआ है या नहीं।

Soups

सूप (Soups)

कुछ शाकाहारी सूप में मछली सॉस हो सकती है। जब आप सूप का ऑर्डर करते हैं, तो हमेशा पूछें कि उसमें क्या-क्या सामग्री है।

Red Candies

रेड कैंडीज (Red Candies)

कई रेड कैंडीज कार्माइन रंग से बनाई जाती हैं, जो कोचिनियल कीटों से निकाला जाता है। कैंडीज खरीदते वक्त देखें कि वो पौधों से प्राप्त रंग से बनी हैं क्या।

Packed Orange Juice

पैकेज्ड संतरे का जूस (Packed Orange Juice)

कुछ पैकेज्ड संतरे के जूस में मछली के तेल से निकाले गए ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं। जब आप संतरे का जूस खरीदें, तो पैकेजिंग पर देखें कि उसमें कौन-कौन सी सामग्री है।

यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो