whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Covishield पर आख‍िरकार कंपनी ने कबूला खौफनाक सच, लग सकता है 2671 करोड़ रुपये का जुर्माना

Covid Vaccine Side Effect : कोरोना से लड़ने के लिए Covishield वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कानून लड़ाई में फंस गई है। कंपनी ने कबूल किया है कि इस वैक्सीन से साइड इफेक्ट हो सकता है। ऐसे में कंपनी पर भारी जुर्माना लग सकता है।
10:28 AM Apr 30, 2024 IST | Rajesh Bharti
covishield पर आख‍िरकार कंपनी ने कबूला खौफनाक सच  लग सकता है 2671 करोड़ रुपये का जुर्माना
कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी पर लग सकता है भारी जुर्माना

Covid Vaccine Side Effect : कोरोना में लोगों ने Covishield वैक्सीन इस उम्मीद से लगवाई थी कि वे इस घातक बीमारी से बचे रहेंगे। लेकिन अब वही वैक्सीन कुछ लोगों को फिर से घातक बीमारी दे रही है। इस वैक्सीन को लगवाने के बाद कुछ लोगों के शरीर में खून के धक्के जम रहे हैं। ब्रिटेन के जेमी स्टॉक भी इस बीमारी का शिकार हुए थे। वह ब्रेन डैमेज का शिकार हो गए थे और अभी थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम की सस्या से जूझ रहे हैं। जेमी ने ब्रिटेन की कोर्ट में Covishield वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Advertisement

लग सकता है भारी जुर्माना

एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करा हैं जिसमें उसने यह स्वीकार किया है कि इस वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि कंपनी ने उस बात को नकार दिया है कि इस वैक्सीन से कोई घातक बीमारी हो सकती है। कोर्ट अगर कंपनी के खिलाफ फैसला देती है तो कंपनी पर 255 मिलियन पाउंड (करीब 2671 करोड़ रुपये) का जुर्माना लग सकता है। कंपनी को यह रकम वैक्सीन से पीड़ित लोगों या उनके परिवार के सदस्यों को मुआवजे के तौर पर देनी होगी।

Advertisement

51 परिवार ने किया कोर्ट का रुख, पत्नी बोली-छोड़ेंगे नहीं

इस वैक्सीन को लगवाने वाले 51 परिवारों में कोर्ट का रुख किया है। वे कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को तैयार हैं। वहीं जेमी स्टॉक की पत्नी केट ने कहा है कि वह कंपनी को छोड़ेंगी नहीं। उन्होंने कहा कि हमें कंपनी से माफी के साथ मुआवजा भी चाहिए। केट ने कहा कि मुआवजा सिर्फ उन्हें ही नहीं, उन परिवार को भी मुआवजा चाहिए जिन पर इस वैक्सीन का बुरा असर पड़ा है। केट ने उम्मीद जताई कि उन्हें जल्दी या देरी से सही, न्याय जरूर मिलेगा।

Advertisement

लोगों में हो रही TTS की बीमारी

कंपनी ने कोर्ट में जो डॉक्यूमेंट पेश किए हैं, उनमें उसने स्वीकार किया है कि वैक्सीन लेने के बाद थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (Thrombosis Thrombocytopenia Syndrome) का खतरा रहता है। इसमें दिमाग या शरीर के दूसरे अंगों की नसों में खून का थक्का जम जाता है और प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं। दिमाग में खून का थक्का जमने से ब्रैन डैमेज हो सकता है। अगर स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाए तो शख्स की मौत भी हो सकती है। कई मामलों में मरीज हार्ट अटैक भी हो सकता है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर किसी शख्स में ऐसी बीमारी होती है तो यह दुर्लभ होगी। ऐसे में इससे डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें : Covishield लगवाने वाले सावधान! ये वैक्‍सीन शरीर में जमा रही है खून के थक्‍के, कंपनी ने खुद किया कबूल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो